23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छात्र संघ अध्यक्ष ने दिया जवाब आज कमेटी लेगी निर्णय

अध्यक्ष के जवाब पर कमेटी करेगी विचार विश्वविद्यालय को आज सौंपनी है रिपोर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय करेगा आगे की कार्रवाई रांची : युवा महोत्सव के दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर हटाये जाने के मामले में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के छात्र संघ अध्यक्ष अमनदीप मुंडा ने अपना जवाब विश्वविद्यालय […]

अध्यक्ष के जवाब पर कमेटी करेगी विचार विश्वविद्यालय को आज सौंपनी है रिपोर्ट
कमेटी की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय करेगा आगे की कार्रवाई
रांची : युवा महोत्सव के दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर हटाये जाने के मामले में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के छात्र संघ अध्यक्ष अमनदीप मुंडा ने अपना जवाब विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है. अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ दिनेश तिर्की को अपना लिखित जवाब दिया है.
अध्यक्ष द्वारा दिया गया जवाब अब मामले की जांच के लिए गठित कमेटी के समक्ष रखी जायेगी. कमेटी अध्यक्ष द्वारा दिये गये जवाब पर विचार करेगी. कमेटी को दस अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को देने को कहा गया है. अध्यक्ष द्वारा जवाब दिये जाने के बाद बुधवार को कमेटी की बैठक होगी. बैठक में इस मामले पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
बुधवार को अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप सकती है. कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप विश्वविद्यालय आगे की कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार अध्यक्ष ने अपने जवाब में कहा है कि युवा महोत्सव के आयोजन के दौरान यह तय किया गया था युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर बनाये गये लोगो की रंगोली बनायी जायेगी. बनायी गयी रंगोली निर्णय के अनुरूप नहीं था.
अध्यक्ष अमनदीप ने प्रॉक्टर को सौंपा अपना पक्ष
रंगोली से डॉ श्यामा प्रसाद की तस्वीर हटाने पर हुआ विवाद
डीएसपीएमयू में इस माह युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. आयोजन के दौरान एक रंगोली बनायी गयी थी, जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर लगायी गयी थी.
युवा महोत्सव दो व तीन अप्रैल को होना था. आयोजन के पूर्व एक अप्रैल की रात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर हटा दी गयी. तस्वीर हटाने की घटना जब सीसीटीवी कैमरे में दिखी, तो उसमें छात्र अध्यक्ष देखे गये. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ अध्यक्ष को शो कॉज जारी कर दो दिनों के अंदर अपना जवाब देने को कहा था.
चार सदस्यीय कमेटी कर रही जांच
विश्वविद्यालय ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी है. कमेटी में विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह, प्रॉक्टर डॉ दिनेश तिर्की, डीन डॉ भोला महतो व सीसीडीसी डॉ अयूब को कमेटी का सदस्य हैं. उल्लेखनीय है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर हटाये जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विवि में धरना-प्रदर्शन किया था.
डीएसपीएमयू में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला 11 से
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 11 से 23 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का विषय लुप्तप्राय भाषाओं और संस्कृतियों के प्रलेखन है. कार्यशाला में 35 स्थानीय प्रतिभागी भी शामिल होंगे. 11 व 13 अप्रैल तक शोधार्थियों को कार्यशाला के बारे में जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला का विधिवत उदघाटन 14 अप्रैल को हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें