रांची : मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच काे लेकर जिलों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को रिपोर्ट भेज दी है. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट की मंगलवार को समीक्षा की गयी. रिपोर्ट के आधार पर राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, कंप्यूटर साइंस की कॉपी की जांच सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 15 अप्रैल तक पूरी नहीं हो पायेगी.
ऐसे में जैक ने निर्णय लिया है कि अगर किसी जिले में किसी विषय विशेष की कॉपी की जांच पूरी हो गयी है और किसी जिले में उक्त विषय की काॅपी की जांच नहीं हुई है तो परीक्षक को आवश्यकता अनुरूप दूसरे जिला में भेजा जायेगा. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों की आवश्यकता अनुरूप प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. एक-दो दिनों में परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. जैक ने 15 अप्रैल तक सभी विषयों की कॉपी की जांच का लक्ष्य रखा है. मैट्रिक व इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट मई के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है.
आज जारी हो सकता आठवीं बोर्ड का रिजल्ट
जैक ने आठवीं बोर्ड की रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है. रिजल्ट दस अप्रैल दिन के तीन बजे जारी किया जायेगा. हालांकि रिजल्ट के प्रारूप में बदलाव किया गया है. ओवरऑल ग्रेड दिया जायेगा. रिजल्ट जारी करने को लेकर जैक द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है.
विद्यालय को परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ डाउनलोड करने की सुविधा दी जायेगी. रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों का अंक पत्र भी आॅनलाइन डाउनलोड होगा. कक्षा नौवीं व 11वीं का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी कर दिया जायेगा.