रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं सजायाफ्ता लालू, विचार कर हैं डॉक्टर
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से अपने हार्ट की जांच का आग्रह किया है. लालू ने डॉक्टरों से कहा है कि काफी दिन से इसीजी और इको जांच नहीं हुई. इसलिए एक बार हृदय की जांच करा ली जाये.
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के आग्रह पर इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी इसीजी और इकाे जांच का फैसला कर लिया है. मंगलवार को यह विचार किया जायेगा कि लालू प्रसाद को कार्डियोलॉजी विंग में ले जाया जाये या इको मशीन को पेइंग वार्ड में ही मंगाकर जांच कर ली जाये. सूत्रों की मानें, तो अगर लालू प्रसाद को कार्डियोलॉजी विंग में जांच के लिए ले जाने की आवश्यकता होगी, तो उनको सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस के अाला अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी. इधर, लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने विगत शनिवार को ही मीडिया के सामने कहा था कि उनके पिता को इको जांच कराने की जरूरत है, लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने के करण सामने वाली बिल्डिंग में ले जाकर जांच नहीं करायी जा रही है.
माइल्ड ब्रोंकाइटिस की समस्या से मिली निजात, एंटीबायोटिक बंद
माइल्ड ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लालू प्रसाद अब ठीक हो गये हैं. सोमवार रात से माइल्ड ब्रोंकाइटिस से निजात दिलाने के लिए दी जा रही एंटीबायोटिक दवाएं बंद कर दी गयी हैं. जानकारी के अनुसार कफ में पीलापन आने के बाद एक हफ्ते से लालू प्रसाद को एंटीबायोटिक शुरू की गयी थी.
लालू प्रसाद की सुरक्षा पहले से सख्त हो गयी है. अब लालू प्रसाद तक पहुंचने वाले खाने की भी जांच की जा रही है. उनके सेवादारों द्वारा लायी जा रही भोजन सामग्री की जांच की जा रही है. जिस तल्ला पर लालू हैं, वहां स्कैनर लगा दिया गया है. सेवादारों को कमरा से कुछ पहले ही रोक दिया जा रहा है. उनकी सेवा में तैनात एक सेवादार को बुलाकर खाना दिया जा रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सेवादार व सर्मथक बेरोकटोक उनके कमरेे में प्रवेश कर जाते थे. इसके बाद सुरक्षा सख्त की गयी है. पेइंग वार्ड में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.