Advertisement
रांची : युवक की दोनों किडनी खराब, राशन कार्ड के अभाव में नहीं बना पा रहा है आयुष्मान कार्ड, जान सांसत में
रांची : हरमू निवासी 19 वर्षीय ऋषभ कुमार की दोनों किडनी खराब हैं. डॉक्टर ने उसकी किडनी प्रत्यारोपण का सलाह दी है. लेकिन, मरीज का राशन कार्ड नहीं होने के कारण उसे आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण उसके परिजन भटक रहे हैं. उनका कहना […]
रांची : हरमू निवासी 19 वर्षीय ऋषभ कुमार की दोनों किडनी खराब हैं. डॉक्टर ने उसकी किडनी प्रत्यारोपण का सलाह दी है. लेकिन, मरीज का राशन कार्ड नहीं होने के कारण उसे आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आयुष्मान कार्ड नहीं होने के कारण उसके परिजन भटक रहे हैं. उनका कहना है कि आचार संहिता के कारण राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है. पिता का कहना है कि ऋषभ उनका एकलौता पुत्र है.
इधर, मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय पार्षद अरुण झा ने झारखंड के निर्वाचन पदाधिकारी से मरीज हित में राशन कार्ड जारी करने आदेश जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से विशेष अनुमति के तहत परिवार का राशन कार्ड बनाने का अादेश जारी करने को कहा है. मरीज की आर्थिक स्थिति का हवाला भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement