सुनील कुमार झा
रांची : कक्षा आठ और नौ की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अब रिजल्ट के प्रारूप में भी बदलाव किया है.
रिजल्ट के प्रारूप में बदलाव को अंतिम रूप दे दिया गया हे. इसे लेकर जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी व उसके प्रारूप में किये जाने वाले बदलाव को स्वीकृति दी गयी. कक्षा आठ व नौ दोनों बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक ग्रेड में दिये जायेंगे. विद्यार्थी के प्राप्तांक को पांच ग्रेड में बांटा गया है. 33 फीसदी से कम अंक वाले विद्यार्थी को डी ग्रेड दिया जायेगा.
कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा अब तक विद्यालय स्तर पर होती थी. विद्यालय द्वारा ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया जाता था. रिजल्ट प्रकाशन भी विद्यालय स्तर से किया जाता था. इस वर्ष परीक्षा से लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य झारखंड एकेडमिक काउंसिल की देखरेख में हुआ है. इस कारण रिजल्ट प्रारूप में बदलाव किया गया है. कक्षा आठ के विद्यार्थियों को रिजल्ट में ऑवरऑल ग्रेड दिया जायेगा.
जबकि कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को विषयवार ग्रेड दिया जायेगा. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018 से शुरू हुई थी. गत वर्ष कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट विषयवार जारी किया गया था. विद्यार्थियों विषय वार ग्रेड दिया गया था. कक्षा नौ में अब तक विद्यार्थी को प्राप्तांक दिया जाता था.
रिजल्ट जारी करने के लिए जैक ने बनाया पोर्टल : कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दस अप्रैल तक जारी हो जायेगा. इसे लेकर जैक ने अलग पोर्टल बनाया है. इसका लिंक जैक की वेबसाइट पर भी होगा.
स्कूलों को यह सुविधा दी जायेगी कि वह पाेर्टल से अपने विद्यालय का रिजल्ट एक साथ देख सकें और एक साथ डाउनलोड कर सकें. इसके अलावा स्कूल अंक पत्र भी आॅनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. करीब चार लाख विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी है.
11वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक
कक्षा आठ व नौ का रिजल्ट जारी होने के बाद जैक 11वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. 11वीं की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में है. रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी किया जा सकता है. इसके बाद मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी होगा. इसके दस मई तक जारी होने की संभावना है. मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 69 मूल्यांकन केंद्रों पर चल रहा है.