22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नन मैट्रिक से लेकर एमबीए होल्डर तक हमारे सांसद

रांची : पढ़ोगे-लिखोगे, तो बनोगे नवाब….वाली कहावत अपना अर्थ कब का खो चुकी है. दौलत-शोहरत से भरपूर क्रिकेट स्टार व फिल्म स्टार पर पढ़ा-लिखा होने का कोई दबाव कभी नहीं रहा. दूसरी अोर राजनीतिज्ञ अपनी लोकप्रियता के दम पर यह दबाव खुद से दूर करते रहे हैं. अपने झारखंड के वर्तमान सांसद शिक्षा के मामले […]

रांची : पढ़ोगे-लिखोगे, तो बनोगे नवाब….वाली कहावत अपना अर्थ कब का खो चुकी है. दौलत-शोहरत से भरपूर क्रिकेट स्टार व फिल्म स्टार पर पढ़ा-लिखा होने का कोई दबाव कभी नहीं रहा.
दूसरी अोर राजनीतिज्ञ अपनी लोकप्रियता के दम पर यह दबाव खुद से दूर करते रहे हैं. अपने झारखंड के वर्तमान सांसद शिक्षा के मामले में विविधता से भरे हैं. रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्ते की तरह. 16वीं लोकसभा वाले राज्य के 14 सांसद नन मैट्रिक से लेकर आइआइटियन, एमबीए व पीएचडी हैं.
राजमहल लोकसभा सीट से सांसद विजय हांसदा नन मैट्रिक हैं. दुमका के सांसद शिबू सोरेन व रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने मैट्रिक तक की शिक्षा हासिल की है, तो जमशेदपुर के विद्युत वरण महतो इंटर पास हैं. हालांकि सदन में सवाल पूछने में विद्युत सबसे आगे रहे. उन्होंने अपने कार्यकाल में 12 फरवरी तक 893 सवाल पूछे. विजय हांसदा ने इस दौरान 455 सवाल पूछे. हांसदा का प्रदर्शन कई सांसदों से बेहतर रहा है.
राज्य के सांसदों (16वीं लोकसभा) की शिक्षा
नाम लोकसभा सीट शिक्षा
विद्युत वरण महतो जमशेदपुर इंटर
जयंत सिन्हा हजारीबाग आइअाइटियन, एमएससी व एमबीए (हावर्ड)
कड़िया मुंडा खूंटी एमए
लक्ष्मण गिलुवा सिहंभूम बी.कॉम
निशिकांत दुबे गोड्डा बीए, एमबीए
पीएन सिंह धनबाद बीएससी
रामटहल चौधरी रांची मैट्रिक
रवींद्र पांडेय गिरिडीह बीए
रवींद्र राय कोडरमा एमए, पीएचडी
शिबू सोरेन दुमका मैट्रिक
सुदर्शन भगत लोहरदगा बीए
सुनील कुमार सिंह चतरा एमए, एमबीए
विजय हांसदा राजमहल नन मैट्रिक
बीडी राम पलामू बीए, अाइपीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें