- एटीएम के अलावा मॉल को निशाना बनाते थे अपराधी
- क्लोनिंग करनेवाले का फोटो भी जारी किया था पुलिस ने
- छह इंस्पेक्टरों की टीम कर रही थी निगरानी
Advertisement
एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसे निकालनेवाला गिरोह धराया
एटीएम के अलावा मॉल को निशाना बनाते थे अपराधी क्लोनिंग करनेवाले का फोटो भी जारी किया था पुलिस ने छह इंस्पेक्टरों की टीम कर रही थी निगरानी रांची : रांची पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर लाखों की निकासी करनेवाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उनसे पूछताछ की जा रही है़ तीनों […]
रांची : रांची पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर लाखों की निकासी करनेवाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उनसे पूछताछ की जा रही है़ तीनों ने 18 घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकार भी कर ली है़
यह भी बताया है कि वे एटीएम के अलावा मॉल में रेकी कर एटीएम कार्ड का क्लोन कर लेते थे और पैसे की निकासी व ऑनलाइन शॉपिंग करते थे़
पुलिस ने जारी किया था फोटो : पुलिस के पास काफी शिकायत आने के बाद हर मॉल व एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकाल कर संदिग्ध लोगों का फोटो भी जारी किया गया था़
उन्हीं संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है़ संदिग्धों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने छह इंस्पेक्टरों की एक टीम बनायी थी. यह टीम उन संदिग्धों पर नजर रख रही थी़ शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य कांके रोड में देखे गये हैं. इसके बाद तीनों को कांके रोड से हिरासत में लिया गया़
इन्हें बनाते थे शिकार
जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी मॉल में खरीदारी करनेवालों को शिकार बनाते थे़ मॉल में खरीदारी कर रहे लोगों के कार्ड का छिप कर मोबाइल से फाेटो ले लेते थे और फिर एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर निकासी और खरीदारी करते थे़ उनलोगों ने पुलिस को बताया कि एटीएम में घूम-घूम कर शिकार खोजने में परेशानी होती थी़
एटीएम से एक या दो शिकार ही मिलते थे़ लेकिन मॉल में काफी संख्या लोग खरीदारी करने आते हैं जिसके कारण एक बार में कई शिकार मिल जाते थे़ जिसके कारण क्लोन तैयार कर लाखों रुपये की निकासी करते थे़ साथ ही ऑनलाइन खरीदारी भी करते थे़
साइबर अपराधियों के निशाने पर एटीएम व मॉल
चुटिया, हरमू, हवाई नगर, कडरू, चुटिया, रातू काठीटांड़, झंडा चौक डोरंडा, हटिया, स्नेहा शक्ति अपार्टमेंट कांके, हटिया, हीनू के अलावा अन्य जगहों पर स्थित एटीएम साइबर अपराधियों के निशाने पर थे़ इसके अलावा राजधानी के अधिकतर मॉल में खरीदारी करनेवालों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर घटना को अंजाम देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement