Advertisement
रांची : नहीं मिली सड़क योजनाओं की स्वीकृति
प्रक्रिया में हुई देरी, आचार संहिता के कारण फंसा मामला रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से उच्च गुणवत्ता वाली सड़क योजनाअों को स्वीकृति नहीं मिल सकी है. आचार संहिता की वजह से सारी योजनाएं फंस गयी, हालांकि यहां से योजनाओं के लिए डीपीआर केंद्र सरकार को समय से भेज दिये गये थे. वहां इस […]
प्रक्रिया में हुई देरी, आचार संहिता के कारण फंसा मामला
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से उच्च गुणवत्ता वाली सड़क योजनाअों को स्वीकृति नहीं मिल सकी है. आचार संहिता की वजह से सारी योजनाएं फंस गयी, हालांकि यहां से योजनाओं के लिए डीपीआर केंद्र सरकार को समय से भेज दिये गये थे. वहां इस पर बैठकें भी हुई.
योजनाअों को स्वीकृति देने की सारी प्रक्रियाएं की जा रही थी. इस बीच स्वीकृति में थोड़ी देर हुई और मामला फंस गया. ऐसे में झारखंड के लिए योजनाअों की स्वीकृति नहीं हो पायी.
1250 करोड़ की थी योजना : झारखंड के लिए 1250 करोड़ की योजना को स्वीकृति देनी थी. इस राशि से करीब 1600 किमी सड़क का निर्माण कराना था. पहली बार पीएमजीएसवाइ से उच्च गुणवत्ता वाली चौड़ी सड़क बनाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत चौड़ी सड़क बनानी थी.
सामान्य तौर पर पीएमजीएसवाइ से संकीर्ण सड़क योजनाअों को ही स्वीकृति मिल रही थी. वहीं कम लागत वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. प्रति किमी 30 लाख रुपये की लागत वाली सड़कों का निर्माण हो रहा था. जिससे सड़क की गुणवत्ता अच्छी नहीं हो पाती थी. बड़े वाहनों के परिचालन से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही थी, लेकिन इस बार अच्छी गुणवत्ता की सड़क बनाने की योजना थी, ताकि यह टिकाऊ हो.
अब अक्तूबर के बाद शुरू हो सकेगा काम : अब इस योजना को मई के बाद यानी जून में स्वीकृति मिल सकेगी. आचार संहिता मई के अंत में हटने के बाद स्वीकृति के लिए जून का समय रहेगा. अगर स्वीकृति में देरी हुई, तो मामला और लटकेगा. इस तरह योजना को स्वीकृति देते तथा टेंडर आदि की प्रक्रिया करते बरसात आ जायेगा. ऐसे में बरसात में मिट्टी का काम नहीं हो पायेगा. फिर अक्तूबर के बाद ही काम शुरू हो सकेगा. इस तरह यह योजना करीब सात माह पीछे चली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement