Advertisement
चान्हो : घर में लगी आग, बुझाने के क्रम में झुलसे दो भाई
घर में ही थी किराना दुकान, सारा सामान जल कर खाक चान्हो : चटवल गांव निवासी मो खलील के घर सह किराना दुकान में गुरुवार को आग लगने से करीब छह लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. बताया जा रहा है कि दिन के करीब 10 बजे खाना बनाने के क्रम में रसोई […]
घर में ही थी किराना दुकान, सारा सामान जल कर खाक
चान्हो : चटवल गांव निवासी मो खलील के घर सह किराना दुकान में गुरुवार को आग लगने से करीब छह लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
बताया जा रहा है कि दिन के करीब 10 बजे खाना बनाने के क्रम में रसोई गैस में लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे घर व दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. अाग के विकराल रूप लेने से मो खलील के घर से सटे अन्य घरों के भी इसकी जद में आने का खतरा मंडराने लगा. जिससे वहां अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी गयी थी. लेकिन अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तब तक फ्रिज, कूलर, पलंग, चौकी, कपड़ा व अन्य सामग्री सहित किराना दुकान का सामान जल कर खाक हो चुका था.
आग बुझाने के क्रम में मो खलील के पुत्र मो नसीम व मो जसीम आंशिक रूप से झुलस गये. इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. वहीं अफरातफरी व भगदड़ के कारण मो तौसीफ का हाथ टूट गया जबकि मो अनस को चोट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement