फोटोशॉप का प्रयोग कर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ गंदी तस्वीर जोड़ कर फेसबुक पर अपलोड करने के आरोपी मुबस्सीर आलम को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले आरोपी से पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की. मामले को लेकर हिंदू पीठ के अरुण कुमार सिंह ने साइबर थाना में फेसबुक आइडी के संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत की थी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की, तो आरोप को सही पाया. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुबस्सिर आलम को आजादनगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.