रांची : सर्जना चौक के समीप स्थित जूता-चप्पल के एक होलसेल दुकानदार को भी वेंडर मार्केट में दुकान देने की शिकायत नगर निगम में की गयी है.
शिकायत में सर्जना चौक के समीप के ऐसे अन्य चार दुकानों की भी जानकारी दी गयी है, जिनके मालिकों के साथ-साथ दुकान में काम करनेवाले कर्मचारियों को भी दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं. इसके अलावा एक और ऐसे व्यक्ति की शिकायत की गयी है, जिसके पास सरकारी नौकरी है. इसके बावजूद भी उसे वेंडर मार्केट में दुकान आवंटित कर दी गयी है.
