Advertisement
चान्हो : आंधी व ओलावृष्टि से फसल व मकानों को भी हुआ नुकसान
चान्हो : गुरुवार की शाम आंधी व ओलावृष्टि से चान्हो व मांडर प्रखंड के कई गांव में सब्जी की फसल और दर्जनों मकान के छप्पर क्षतिग्रस्त हुए. चान्हो के चोरेया, रानीचांचो, नवाटोली, सोनचीपी व मांडर के मलती सोसाई आश्रम, मिशन व तिगोई अंबाटोली, मांडर काॅलेज का कैंटीन, संत जेवियर इंटर काॅलेज का क्लास रूम व […]
चान्हो : गुरुवार की शाम आंधी व ओलावृष्टि से चान्हो व मांडर प्रखंड के कई गांव में सब्जी की फसल और दर्जनों मकान के छप्पर क्षतिग्रस्त हुए. चान्हो के चोरेया, रानीचांचो, नवाटोली, सोनचीपी व मांडर के मलती सोसाई आश्रम, मिशन व तिगोई अंबाटोली, मांडर काॅलेज का कैंटीन, संत जेवियर इंटर काॅलेज का क्लास रूम व मलती स्थित मदरसा का एस्बेस्टस आंधी में उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गया.
जिप सदस्य हेमलता उरांव ने गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया और अंचलाधिकारी से बात कर प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने का आग्रह किया. मांडर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने आंधी व ओलावृष्टि से जिनका भी फसल व मकान को नुकसान हुआ है, वे फोटो के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement