10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएस संपत मीणा बनीं सीबीआइ की ज्वाइंट डायरेक्टर

रांची : झारखंड कैडर की 1994 बैच की आइपीएस अधिकारी संपत मीणा को सीबीआइ का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है.उनका कार्यालय 21 सितंबर 2022 तक होगा. संभव है इसके बाद भी उनका कार्यालय बढ़े. वे फिलवक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीपीआरएंडडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) में सितंबर 2017 से अपनी सेवाएं दे रही हैं. […]

रांची : झारखंड कैडर की 1994 बैच की आइपीएस अधिकारी संपत मीणा को सीबीआइ का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है.उनका कार्यालय 21 सितंबर 2022 तक होगा. संभव है इसके बाद भी उनका कार्यालय बढ़े. वे फिलवक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीपीआरएंडडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) में सितंबर 2017 से अपनी सेवाएं दे रही हैं.

इनके पति सुरेंद्र सिंह मीणा भी झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी हैं. वे भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. श्रीमती मीणा झारखंड में पदस्थापित रहते हुए देवघर, दुमका, पाकुड़ और रांची की एसपी रही हैं. इसके अलावा वे रांची की डीआइजी भी रहीं.
वे लंबे समय तक सीआइडी की आइजी रहीं. इस दौरान ऑपरेशन मुस्कान में बेहतर काम करने के लिए इनको काफी सराहना मिली थी. बता दें कि वर्तमान में झारखंड कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अजय भटनागर बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीआइ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें