17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकारी वेबसाइटों से मंत्री व नेताओं की तस्वीर हटायें

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने सरकारी खर्च पर समाचार पत्रों अथवा किसी भी अन्य प्रचार माध्यमों में राजनीतिक समाचारों का प्रकाशन नहीं किया जाना सुनिश्चित करने को कहा. सत्ताधारी दल के […]

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने सरकारी खर्च पर समाचार पत्रों अथवा किसी भी अन्य प्रचार माध्यमों में राजनीतिक समाचारों का प्रकाशन नहीं किया जाना सुनिश्चित करने को कहा. सत्ताधारी दल के प्रचार के उद्देश्य से किसी भी उपलब्धि या पक्षपातपूर्ण समाचार के कवरेज के लिए सरकारी मीडिया का इस्तेमाल दुरुपयोग माने जाने की जानकारी दी. कहा कि केंद्र व राज्य के सरकारी वेबसाइट पर मंत्रियों, राजनीतिक दल या राजनेता से संबंधित फोटो हटाये जायें.
चुनाव प्रचार के व्यय पर्यवेक्षण व आचार संहिता का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न दलों, जैसे फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो टीम आदि को सक्रिय किया जाना चाहिए. उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारियों को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सी-विजिल एेप सक्रिय हो गया है. इस पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत संबंधित पदाधिकारियों को भेज सकता है.
सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर संज्ञान लेते हुए निष्पादन किया जाना है. श्री रंजन ने बताया कि पिंक बूथ सांकेतिक है. इस पर कोई विशेष रंग नहीं होगा. पिंक बूथों पर निर्वाचन से संबंधित कार्यों के लिए महिला कर्मचारी ही प्रतिनियुक्त रहेंगी.
पिंक बूथ पर प्रतिनियुक्त महिला कर्मचारी किसी भी रंग का परिधान पहनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगी. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आशीष बत्रा कहा कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के साथ सी-विजिल पर आनेवाली शिकायतों की जांच के लिए एफएसटी टीम का गठन किया गया है. टीम 100 घंटों के अंदर आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज शिकायत की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. श्री बत्रा ने शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्देश दिया.
काम करने लगा सी-विजिल एेप
रांची. चुनाव आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता की शिकायत दर्ज कराने के लिए लांच किया गया सी-विजिल एेप 12 मार्च से पूरे राज्य में काम करने लगा है. ऐप पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज करायी जाने वाली शिकायतों पर अविलंब संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जायेगी.
शिकायत करने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सी-विजिल ऐप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए यूजर को रजिस्टर करना होगा. यूजर अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, विधानसभा और निवास का पता दर्ज कर ऐप पर अपना एकाउंट बना सकते हैं.
शिकायत दर्ज कराने के लिए फोटो या अधिकतम दो मिनट का वीडियो बनाकर ऐप पर डाला जा सकता है. चुनाव आयोग ने 100 घंटों के अंदर शिकायतों का निराकरण करने का निर्देश दिया है. शिकायतकर्ता अपनी पहचान उजागर किये बिना भी ऐप पर फोटो और वीडियो डाल सकता है.
शिकायतकर्ता को शिकायत नंबर दिया जायेगा. उस नंबर के जरिये शिकायत पर की गई कार्रवाई की वास्तविक स्थिति की ऑनलाइन जानकारी पा सकेगा. जांच टीम द्वारा शिकायत पर की गई कार्रवाई का स्टेटस अपलोड भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें