19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो-झाविमो ने कांग्रेस पर बढ़ाया दबाव, कहा, हफ्ते भर में सीट तय करे कांग्रेस नहीं तो अपने दम पर आगे बढ़ेंगे

रांची : यूपीए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है़ यूपीए में गठबंधन का खाका तैयार नहीं किये जाने से झामुमो-झाविमो नाराज हैं. झामुमो और झाविमो ने कांग्रेस पर सीट शेयरिंग तय करने को लेकर दबाव बढ़ाया है़ झामुमो और झाविमो ने कांग्रेस को संकेत दिया है कि सप्ताह भर के अंदर […]

रांची : यूपीए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है़ यूपीए में गठबंधन का खाका तैयार नहीं किये जाने से झामुमो-झाविमो नाराज हैं.
झामुमो और झाविमो ने कांग्रेस पर सीट शेयरिंग तय करने को लेकर दबाव बढ़ाया है़ झामुमो और झाविमो ने कांग्रेस को संकेत दिया है कि सप्ताह भर के अंदर गठबंधन में सीट तय हो, नहीं तो दोनों पार्टियां अपने दम पर आगे बढ़ेंगी़ सोमवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने उनके मोरहाबादी आवास पहुंचे़ मौके पर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद थे़ तीनों नेताओें के बीच यूपीए गठबंधन को लेकर बातचीत हुई़ लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित किये जाने के बाद दोनों ही पार्टियां गठबंधन के स्वरूप को लेकर चिंतित है़ं
इनका कहना है कि अब देर हो रही है़ गठबंधन का स्वरूप सामने आना चाहिए़ कार्यकर्ता ऊहापोह की स्थिति में है़ं असमंजस की स्थिति खत्म होनी चाहिए़ दोनों ही दलों का मानना है कि कांग्रेस आलाकमान निर्णय लेने में देर कर रहे है़ं दोनों ही पार्टियों ने तय किया है कि अब गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे़ उन्होंने कहा कि रांची में ही गठबंधन को लेकर बातचीत होनी चाहिए़
देरी ठीक नहीं है, जल्द घोषणा होनी चाहिए : प्रदीप
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि अब चुनावी मैदान में उतरने की जरूरत है़ गठबंधन के दल साझा मुहिम चलाने पर विचार करे़ं गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे की अधिकृत रूप से घोषणा जल्द होनी चाहिए़ प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ता भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदाने में उतरेंगे़ देरी ठीक नहीं है़ जनता से लेकर कार्यकर्ताओं में सही संदेश नहीं जा रहा है़ दलों के आला नेताओं को इस पर पहल कर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए़
अधिकृत रूप से सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द हो : बाबूलाल
पत्रकारों से बात करते हुए झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यूपीए में गठबंधन की सैद्धांतिक सहमति बन गयी है़ बातचीत काफी दिनों से चल रही है़ अब अधिकृत रूप से सीट शेयरिंग की घोषणा होनी चाहिए़ गठबंधन का फाइनल सेप भी सामने आना चाहिए़ राज्य की जनता को बता दिया जाना चाहिए़ ज्वाइंट कैंपेन भी शुरू किया जाना चाहिए़ श्री मरांडी ने कहा कि इस मामले में हेमंत सोरेन कांग्रेस से बात करेंगे़
सप्ताह भर में मामले का पटाक्षेप हो : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है़ हफ्ते भर में गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए. कांग्रेस और राजद के लोगों से बात होगी़ श्री सोरेन ने झारखंड में चार चरण में चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा हमारे गठबंधन से डर गयी है़ भाजपा अपनी सुविधानुसार सात चरणों में चुनाव करा रही है़
जमशेदपुर सीट से झामुमो लड़ेगा : डॉ अजय कुमार
जमशेदपुर : झारखंड में महागठबंधन में जमशेदपुर व गोड्डा सीट पर चल रहे खींचतान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने विराम लगाने की कोशिश की है. सोमवार को डॉ अजय कुमार ने प्रभात खबर से कहा कि वह इस बार जमशेदपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जमशेदपुर सीट पर झामुमो दावेदारी कर रहा है. पार्टी ने तय किया है कि जमशेदपुर से झामुमो का ही प्रत्याशी होगा.
अौर गठबंधन के घटक दल यहां जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो का सहयोग करेंगे. डॉ अजय ने कहा कि गोड्डा सीट पर भी वार्ता चल रही है. वहां से झाविमो से प्रदीप यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं. फुरकान अंसारी भी कांग्रेस के बड़े लीडर हैं. इसमें बीच का क्या रास्ता निकाला जा सकता है, इस पर अभी फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन तय है कि भाजपा को रोकने के लिए अगर गठबंधन की पार्टियों के लिए कुछ त्याग करना होगा तो हम करेंगे.
विधानसभा चुनाव में बनूंगा प्रत्याशी
डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी के स्तर पर तय किया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के दौरान जिस-जिस सीट पर प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायें. अगर प्रदेश अध्यक्ष खुद चुनाव लड़ते हैं, तो वे अपनी सीट पर ज्यादा ध्यान देंगे. इसका असर अन्य सीटों पर पड़ सकता है. आने वाले दिनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उस चुनाव वे प्रत्याशी होंगे.
झामुमो के साथ अोड़िशा में भी गठबंधन
इधर, कहा जा रहा है कि झारखंड से पहले बिहार की तस्वीर साफ होगी. वहां राजद व कांग्रेस के बीच एक-एक सीट पर वार्ता चल रही है. राजद झारखंड में चतरा के साथ ही पलामू की सीट चाह रहा है. जबकि कांग्रेस चतरा की सीट पर राजी हुई है. इधर, झामुमो ने कांग्रेस के साथ झारखंड और अोड़िशा की सीटों पर गठबंधन किया है. दोनों पार्टियां अोड़िशा में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगी.
दुमका से ही लड़ेंगे शिबू सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन दुमका सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को गलत बताया. सोमवार को सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही थी, कि इस बार दुमका से शिबू की जगह उनकी बेटी चुनाव लड़ेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel