रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर हेल्पलाइन नंबर 1950 की शुरुआत की है. रांची जिला प्रशासन ने इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी देने और उनकी शिकायतों के निवारण की व्यवस्था की है.
1950 पर क्या-क्या जानकारी पा सकते हैं मतदाता
हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से मतदाताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं. मतदाता सहायता केंद्र हेल्पलाइन से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं सुधार संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है.
हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदाता सूची निबंधन की पूरी जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी. मतदाता अपने मतदान केंद्र एवं विधानसभा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मतदाता अपने जिले के डीइओ, इआरओ, एइआरओ की जानकारी ले सकते हैं. बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.
मतदाताओं के लिए आयोग ने ऑनलाइन भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. आयोग के वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर हेल्पलाइन नंबर 1950 की विशेषताओं की जानकारी ले सकते हैं.
रांची जिले में विधानसभावार ईआरओ से निम्न नंबर पर संपर्क करें
58-तमाड़
9431107193
61-सिल्ली
9431170128
62-खिजरी
8789957895
9470185526
8092367023
63-रांची
9431701700
64-हटिया
9304834197
65-कांके
9430146607
66-माण्डर
9835315591