रांची : राजधानी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पीएन लाभ (84 वर्ष) का गुरुवार को राज अस्पताल में निधन हो गया. उनके करीबी दोस्त डॉ एके नारायण ने बताया कि डॉ लाभ रिम्स से एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. रिम्स के एनाटॉमी विभाग को बेहतर बनाने में उन्होंने काफी योगदान दिया. उन्होंने दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई पूरी की थी.
उनके पढ़ाये हुए कई विद्यार्थी राजधानी व देश के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं. उनके निधन की सूचना पर राजधानी के कई डॉक्टर ने उनके घर पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरमू मुक्तिधाम में किया जायेगा.
