Advertisement
लोकसभा चुनाव : निर्वाचन आयोग सेवा मतदाताओं को इ-मेल से भेजेगा पोस्टल बैलेट
इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट का उपयोग पहली बार किया जायेगा रांची : लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा सूचना प्रौद्योगिकी की तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इस बार चुनाव में सेवा मतदाताओं के लिए सी-डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (इटीपीबी) का उपयोग पहली बार किया जायेगा. राज्य के […]
इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट का उपयोग पहली बार किया जायेगा
रांची : लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा सूचना प्रौद्योगिकी की तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इस बार चुनाव में सेवा मतदाताओं के लिए सी-डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (इटीपीबी) का उपयोग पहली बार किया जायेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खयांग्ते ने कहा कि इटीपीबी के तहत सेवा मतदाताओं को उनके मेल आइडी पर पोस्टल बैलेट भेजे जायेंगे. मेल डाउनलोड कर प्रिंट किये जायेंगे.
मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के कॉलम में मताधिकार का प्रयोग कर मतपत्र लिफाफे में सील कर संबंधित लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकेंगे.
कौन होते हैं सेवा मतदाता : सेवा मतदाता वैसे मतदाता हैं, जो विभिन्न कारणों से अपने मतदान क्षेत्र के बाहर कार्यरत या पदस्थापित हों. इसमें केंद्रीय सशस्त्र बल, राज्य पुलिस, केंद्र सरकार के कर्मचारी, विभिन्न देशों के भारतीय दूतावासों में राजदूत व अधिकारी-कर्मचारी, विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक (एनआरआइ) के अलावा अन्य शामिल हैं.
निर्वाचक नामावली में कैसे दर्ज कराएं नाम : इलेक्ट्रोल रोल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत निर्वाचक सूची में सशस्त्र बल के कर्मी, फॉर्म-2, दूसरे राज्यों में सेवा दे रहे राज्य पुलिस बल के लिए फॉर्म-2 ए, केंद्र सरकार के वैसे कर्मी जो भारत के बाहर पोस्टेड हैं के लिए फॉर्म-3, एनआरआइ मतदाताओं के लिए फॉर्म-6-ए भरना होगा. आवेदनों का सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग कर उनको सेवा मतदाता चिह्नित करेगा.
कैसे करें मताधिकार का प्रयोग : पोस्टल बैलेट मिलने के बाद सेवा मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के कॉलम में चिह्नित कर घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होता है. उसके बाद लिफाफा सील कर डाक के जरिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया जाना है.
रांची : सभी मतदान केंद्रों पर चलेगी चुनाव पाठशाला
रांची : चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों में चुनाव पाठशाला गठित की जा रही है. चुनाव पाठशाला में लोगों को मतदान, मतदाता निबंधन प्रक्रिया और इवीएम-वीवीपैट से संबंधित जानकारी मिलेगी.
राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल खयांग्ते ने बताया कि किसी भी मतदाता को छूटने नहीं देना और हर वोट महत्वपूर्ण है की भावना के साथ चुनाव पाठशाला खोले जा रहे हैं. इसमें मतदान का अधिकार और आवश्यकता के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा. श्री खयांगते ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
चुनाव पाठशाला के नोडल अफसर बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) होंगे. वह मतदान क्षेत्र के भविष्य के मतदाता (14-17 उम्र समूह), नये मतदाता (18-19 उम्र समूह), वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग इसके सदस्य होंगे. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस व स्वयंसेवी संगठनों को चुनावी पाठशाला का संयोजक बनाया जा रहा है.
यह मतदाता प्रशिक्षक के रूप में काम करेंगे. चुनाव पाठशाला का आयोजन हर माह में कम से कम एक बार किया जायेगा. चुनाव पाठशालाओं को स्थानीय भाषा में रिसोर्स गाइड की प्रति व किट उपलब्ध कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement