18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवर का बड़ा एलान : जल सहिया को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, सीधे खाते में जायेगा पैसा

रांची : झारखंड की जल सहियाओं के अच्छे दिन आ रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को घोषणा की कि जल सहिया को मार्च से 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. यह राशि सीधे उनके खातों में डाल दिये जायेंगे. इसके अलावा उन्हें हर कार्य के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी जारी रहेगी. इसे […]

रांची : झारखंड की जल सहियाओं के अच्छे दिन आ रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को घोषणा की कि जल सहिया को मार्च से 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. यह राशि सीधे उनके खातों में डाल दिये जायेंगे. इसके अलावा उन्हें हर कार्य के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड : आधी रात को आया हाथी, रूपन को पटककर मार डाला

राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री दास ने यह घोषणा की. सम्मेलन में रामगढ़ के चितरपुर पूर्वी की अनिता कुमारी और हजारीबाग के सरली की नमिता कुमारी ने अपने अनुभव को साझा किया. मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर और दुमका की जल सहियाओं से ऑनलाइन संवाद किया. राज्य के सभी जिलों की जल सहिया इस सम्मेलन से जुड़ीं.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand पुलिस को एक और बड़ी सफलता, PLFI का दूसरा सबसे बड़ा उग्रवादी संतोष यादव उर्फ टाइगर Ranchi से गिरफ्तार

पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, पेय जल स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, भारत सरकार पेयजल स्वच्छता के उपमहानिदेशक हिरण्य बोरा, अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार उपस्थित हैं. अब से थोड़ी देर में 1240 करोड़ रुपये की 25 योजनाओं का शिलान्यास किया. इससे 20 लाख लोगों लाभ मिलेगा.

13 जल सहिया को किया सम्मानित

राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 जलसहिया बहनों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने विवेकाधीन फंड से सभी 13 जल सहिया को 51-51 हजार रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सभी जल सहिया और रानी मिस्त्री को स्वच्छता अभियान के तहत झारखंड को खुले में शौच से मुक्त (ODF) बनाने के लिए उन्हें बधाई दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel