रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी के मेंबर रहे नक्सली सुधाकरण और उसकी पत्नी नीलिमा से पूछताछ करने झारखंड पुलिस की एक टीम तेलंगाना जायेगी. टीम एक आइपीएस अधिकारी के नेतृत्व में तेलंगाना जायेगी. वहां पूछताछ के दौरान सुधाकरण से झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के बारे में जानकारी ली जायेगी.
इसके अलावा दूसरे राज्यों के कौन-कौन से नक्सली झारखंड में शामिल हैं. संगठन की वर्तमान में स्थिति क्या है. कौन किस इलाके में संगठन का नेतृत्व कर रहा है. झारखंड के विभिन्न थानाें में सुधाकरण के खिलाफ दर्ज केस में उसकी भूमिका क्या रही थी, के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस करेगी.
पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयारी करेगी. उल्लेखनीय है कि सुधाकरण लंबे समय तक झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठन का नेतृत्व कर चुका है. लेकिन तेलंगाना पुलिस के संपर्क में आने के बाद उसने और उसकी पत्नी ने 13 फरवरी को तेलंगाना पुलिस के सामने विधिवत सरेंडर कर दिया था.