Advertisement
रांची : संजय कुमार द्विवेदी व दीपक रोशन ने ली न्यायाधीश पद की शपथ
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी व दीपक रोशन ने सोमवार को न्यायाधीश पद की शपथ ली. चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके साथ ही हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है. इससे पूर्व राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट व […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी व दीपक रोशन ने सोमवार को न्यायाधीश पद की शपथ ली. चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
इसके साथ ही हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है. इससे पूर्व राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट व अधिसूचना का पाठ किया गया. शपथ लेने के बाद नवनियुक्त न्यायाधीशों ने खंडपीठ में बैठक कर मामलों की सुनवाई की.
झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 25 पद स्वीकृत हैं. उधर, शपथ लेने के बाद जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी व जस्टिस दीपक रोशन ने बारी-बारी से एडवोकेट हॉल में टेबल-टेबल घूम कर अधिवक्ताअों से भेंट की. उन्होंने अपने से वरीय का आशीर्वाद प्राप्त किया, जबकि अन्य अधिवक्ताअों का आभार जताया. उनके साथ एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की अध्यक्ष रितु कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, महासचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार परिचय करा रहे थे.
इस अवसर पर झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, महाधिवक्ता, डीजीपी डीके पांडेय, सरकार के अधिकारी, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल, पूर्व उपाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के महासचिव डॉ एसके वर्मा, एमएम शर्मा, धीरज कुमार, नवनियुक्त न्यायाधीशों के रिश्तेदार, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement