रांची: कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी को होगा. अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (अोबीसी) वर्गों के आवासीय विद्यालयों की छठी, सातवीं व अाठवीं कक्षा में सत्र 2019-20 के नामांकन के लिए यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों के 107 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
तीनों कक्षाअों की कुल 2686 रिक्त सीटों के लिए राज्य भर के 55 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. अोएमआर शीट पर यह परीक्षा ली जायेगी, जिसमें हिंदी, गणित, विज्ञान, अंगरेजी व सामाजिक विज्ञान के 20-20 सवाल होंगे. विभाग के अनुसार 20 फीसदी सवाल आसान, 60 फीसदी औसत तथा शेष 20 फीसदी कठिन श्रेणी के होंगे.
इसी परीक्षा के माध्यम से विभाग के 69 आवासीय विद्यालयों सहित सात एकलव्य, 11 आश्रम तथा सत्र 2019-20 से संचालन के लिए प्रस्तावित छह नये एकलव्य विद्यालयों में भी नामांकन के लिए बच्चों का चयन होगा. विभाग ने उन विद्यार्थियों को, जिन्हें अब तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है, को सूचित किया है कि वे अपने जिले के जिला कल्याण पदाधिकारी से 16 फरवरी तक प्रवेश पत्र ले लें.