Advertisement
रांची़ : लटकी हैं 100 से ज्यादा सड़क योजनाएं
रांची़ : उग्रवाद प्रभावित इलाके में 100 से अधिक पीएमजीएसवाइ की सड़क योजनाएं लटकी हुई हैं. इन सड़कों का काम करीब आठ साल से अधूरा है. ऐसे में इन सड़कों के ठेकेदारों को काली सूची में भी डाल दिया गया है. स्थिति यह है कि योजना पूरा कराने की दिशा में एक बार विभाग की […]
रांची़ : उग्रवाद प्रभावित इलाके में 100 से अधिक पीएमजीएसवाइ की सड़क योजनाएं लटकी हुई हैं. इन सड़कों का काम करीब आठ साल से अधूरा है.
ऐसे में इन सड़कों के ठेकेदारों को काली सूची में भी डाल दिया गया है. स्थिति यह है कि योजना पूरा कराने की दिशा में एक बार विभाग की अोर से प्रयास किया गया. इसके तहत वर्षों से पड़ी योजनाअों का नये सिरे से इस्टीमेट बना कर काम कराने की बात हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक रांची के ग्रामीण इलाकों के साथ ही गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पश्चिमी सिंहभूम सहित अन्य जिलों में इस तरह की सड़क योजनाएं आज भी फंसी हुई है.
उग्रवादियों के भय से बंद था काम : कई योजनाअों को लेकर उग्रवादियों ने ठेकेदारों को धमकी दी थी. वहीं कुछ जगहों पर उग्रवादी हमले हुए थे. इसके बाद ठेकेदारों ने काम करना छोड़ दिया था. उन्होंने मुख्यालय को सूचित किया कि वे काम करने की स्थिति में नहीं हैं. कई मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. इसके बाद लंबे समय तक काम बंद रहा. ठेकेदारों ने भय से काम शुरू नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement