– प्रोजेक्ट भवन सचिवालय परिसर में आयोजित रक्त व नेत्रदान शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय परिसर में आयोजित रक्त व नेत्रदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों को बधाई दी और उनका हाल-चाल लिया. उन्होंने कहा कि रक्त और नेत्रदान से बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं हो सकता है. एक ओर रक्त दान कर हम लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर नेत्रदान से लोगो की जिंदगी में रोशनी लाने का काम करते हैं.
सचिवालय सेवा संघ और मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित रक्त और नेत्रदान शिविर की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपना काम करते हुए सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे है यह वाकई काबिले तारीफ है. अपनी जिंदगी तो सभी जीते हैं पर दूसरों के लिए कुछ करते रहना ही असल जीना है.