Advertisement
रांची : सीआरपीएफ के जवानों को मिली नयी जिंदगी
रांची : सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार और लक्ष्मण गुप्ता को हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. यहां अरुण की रीढ़ की टूटी हुई हड्डी का ऑपरेशन किया गया. वहीं, लक्ष्मण गुप्ता की रीढ़ में फंसी गोली निकाली गयी. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप मोहन नायर ने बताया कि जवान की रीढ़ की कई […]
रांची : सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार और लक्ष्मण गुप्ता को हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. यहां अरुण की रीढ़ की टूटी हुई हड्डी का ऑपरेशन किया गया. वहीं, लक्ष्मण गुप्ता की रीढ़ में फंसी गोली निकाली गयी.
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप मोहन नायर ने बताया कि जवान की रीढ़ की कई हड्डियां टूट गयी थीं. उसकी एक टूटी हड्डी को सूई से सीमेंट डाल कर फिक्स किया गया, जबकि अन्य हड्डियों को प्लेट से जोड़ा गया. मरीज को जब अस्पताल लाया गया, तो वह स्ट्रेचर पर था. लेकिन, तत्काल इलाज मिलने से वह पूरी तरह ठीक हो चुका है.
उधर, लक्ष्मण गुप्ता रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी थी. साथ ही उसका जबड़ा भी टूट गया था. उसके जबड़े को दांत के डॉक्टर के सहयोग से ठीक किया गया. ऑपरेशन के बाद दोनाें मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं. सीआरपीएफ का जवान छह माह में ड्यूटी पर जाने लायक हो जायेगा. मरीजों के ऑपरेशन में डॉ शैलेश कुमार और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement