Advertisement
रांची : पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों से निकले 7.02 लाख रुपये
दान राशि की गिनती सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चली यह अक्तूबर 2018 से 10 फरवरी 2019 तक श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये दान की राशि है दान पत्र में मिले एक व दो रुपये के सिक्कों की गिनती आज की जायेगी रांची : पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों की राशि की गिनती रविवार […]
दान राशि की गिनती सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चली
यह अक्तूबर 2018 से 10 फरवरी 2019 तक श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये दान की राशि है
दान पत्र में मिले एक व दो रुपये के सिक्कों की गिनती आज की जायेगी
रांची : पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों की राशि की गिनती रविवार को कार्यपालक दंडाधिकारी सागर कुमार की अगुवाई में की गयी. सभी दान पेटियों की राशि की गिनती पूरी कर ली गयी. कुल सात लाख एक हजार 800 रुपये निकले. यह अक्तूबर 2018 से 10 फरवरी 2019 तक श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये दान की राशि है. उक्त रुपयों को तीन बोरों में भर कर रख दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से दो टीमों का गठन किया गया था.
दान राशि की गिनती सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चली. पिछली बार सितंबर माह में दान राशि की गिनती हुई थी. वहीं, एक व दो रुपये के सिक्कों की गिनती 11 फरवरी को होगी. गिनती के दौरान 2000, 500, 200, 100, 50, 20 व 10 के नोट मिले. इसके अलावा काफी संख्या में सिक्के भी मिले हैं. दान राशि को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के खाते में जमा किया जायेगा. इस बार भी खराब नोट निकले. हालांकि खराब नोटों की संख्या पिछली बार से काफी कम थी. गीले नोटों को आयरन से सुखाया जा रहा था.
नेपाल के नोट व सिक्के भी मिले: दान राशि की गिनती के दौरान नेपाल के पांच रुपये के नोट व सिक्के भी मिले. कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि ब्रिटिश काल के वर्ष 1940 के चांदी के चार सिक्के भी मिले हैं. वहीं, छोटे-छोटे चांदी के नाग भी मिले.
गिनती में समिति के सदस्य व शिव भक्त भी जुटे रहे: दान राशि की गिनती में समिति के सदस्य व शिव भक्तों की टोली भी जुटी रही. समिति की ओर से आनंद गाड़ोदिया, मुकेश अग्रवाल, मनोज कुमार, संजय बधानी, मदन पारिक व हरि जालान शामिल थे. गिनती में सिविल डिफेंस के भी लोग शामिल थे.
आठ सदस्यीय टीम बनायी गयी थी : दान राशि की गिनती के लिए जिला प्रशासन की ओर से आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया था.
इनमें कांके अंचल निरीक्षक चंचल किशोर,अरगोड़ा के अंचल निरीक्षक कमलकांत वर्मा, हेहल अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता, मांडर अंचल निरीक्षक रमेश कुमार रविदास व ओरमांझी अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार शामिल थे. इसके अलावा संबंधित अंचलों के कर्मचारियों को भी टीम में शामिल किया गया था. इनमें भानु प्रताप, सुनील कुमार, विमल कुमार, प्रदीप रफाइल खलखो, चमरू महली,सामुएल टोप्पो, अनूप मिंज, हलधर महतो व लेनिन नरेंद्र पाल भी शामिल थे.
पिछली बार 12.5 लाख रुपये आये थे : पिछली बार 26 सितंबर को पहाड़ी मंदिर में दान राशि की गिनती शुरू हुई थी, जो चार दिनों तक चली. गिनती के दौरान 12.5 लाख रुपये आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement