रांची : बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमरिया ने कहा : आयकर विभाग ने देश भर में गलत तरीके से हाउस रेंट की गणना कर टैक्स में छूट लेने के मामले पकड़े हैं. इनमें ज्यादातर लोग सर्विस क्लास के हैं. इन लोगों ने प्रावधान के विपरीत हाउस रेंट पर टैक्स की गणना कर […]
रांची : बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमरिया ने कहा : आयकर विभाग ने देश भर में गलत तरीके से हाउस रेंट की गणना कर टैक्स में छूट लेने के मामले पकड़े हैं. इनमें ज्यादातर लोग सर्विस क्लास के हैं. इन लोगों ने प्रावधान के विपरीत हाउस रेंट पर टैक्स की गणना कर लाभ लिया है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. आयकर भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर श्री घुमरिया ने कहा कि बोगस रिटर्न लेनेवालों पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है.
बोगस रिफंड लेनेवाले लगभग 1400 लोग चिह्नित किये गये हैं. बोकारो और रामगढ़ में गलत रिफंड लेनेवालों पर एफआइआर का आदेश दिया गया है. रामगढ़ में तीन एफआइआर हाे चुके हैं. उन्होंने बताया कि नोटबंदी के समय बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन करने की वजह से कई लोगों को नोटिस जारी किया गया है.
बावजूद इसके कई लोगों ने अब तक रिफंड नहीं जमा कराया है. नोटिस का कोई जवाब तक नहीं दिया है. ऐसे 179 मामलों में कार्रवाई की जा रही है. कोल लिंकेज मामले में भी टैक्स की चोरी करनेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.
टैक्स की गड़बड़ी करनेवालों को सबक सिखायेंगे: श्री घुमरिया ने कहा : आयकर विभाग सर्विस एजेंसी की तरह काम कर रहा है. टैक्स की जरूरत और प्रावधानों से लोगों को लगातार अवगत करा है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आयकर विभाग ढीला हो गया है.
टैक्स की गड़बड़ी करनेवालों को सबक सिखाया जायेगा. ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा. दो वर्षों में आयकर विभाग का ऑटोमेशन कर दिया जायेगा. असेसमेंट की पूरी प्रक्रिया पेपर लेस कर दी जायेगी.
नये कर दाताओं को जोड़ने में देश का नंबर दो : श्री घुमरिया ने कहा : आयकर विभाग का बिहार और झारखंड सर्किल नये करदाताओं को जोड़ने में देश का नंबर दो राज्य है. इस वर्ष बिहार-झारखंड सर्किल से 14,700 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 8280 करोड़ रुपये का टैक्स वसूला जा चुका है. यह पिछले वर्ष से 13.5 प्रतिशत अधिक है. इस राशि में टीडीएस से 3698 करोड़ रुपये और 1138 करोड़ रुपये का योगदान झारखंड का है. मार्च के अंत तक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी.
जिंदल स्टील में 163 करोड़ का टैक्स डिफॉल्ट : श्री घुमरिया ने कहा कि रांची में आयकर विभाग के टीडीएस विंग ने शानदार काम किया है. टीडीएस डिफॉल्ट के कई मामले पकड़े गये हैं. अभी जिंदल स्टील एंड पॉवर द्वारा 163 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला पकड़ा गया है. देवघर में दानपत्र के जरिये जमीन की खरीद कर टैक्स की चोरी करनेवालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. चिह्नित किये गये 100 लोगों को नोटिस किया गया है. बोगस रिफंड लेने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
117 के यहां हुआ सर्वे : उन्होंने कहा : वित्तीय वर्ष 2018-19 में झारखंड के 117 डॉक्टरों, जेवर व्यवसायियों, दवा कारोबारियों, आटा मिलों, आर्किटेक्टों आदि के यहां आयकर सर्वे किया गया. सर्वे के बाद 73.20 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली. आयकर अधिकारियों को सर्वे की प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं. मार्च तक झारखंड में 100 और आयकर सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया है.
केसी घुमरिया ने कहा
- बोगस रिटर्न लेनेवालों पर कार्रवाई कर रहा है विभाग
- बाेगस रिफंड लेनेवाले 1400 लाेग चिह्नित, प्राथमिकी दर्ज हाेगी
- ईमानदारी से टैक्स भरनेवाले सम्मानित हाेंगे
- मार्च तक आैर 100 के यहांं आयकर सर्वे