31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सभी तैयारी पूरी, धुर्वा में एयर फोर्स बहाली आज से, चार दिन तक चलेगी भर्ती

सुबह पांच से 10 बजे तक चार दिन तक चलेगी भर्ती रैली रांची : एयरफाेर्स में भर्ती रैली मंगलवार से धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होगी़ इसके लिए जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है़ चार दिन तक चलनेवाली भर्ती रैली अहले सुबह पांच बजे से शुरू होगी और दस […]

सुबह पांच से 10 बजे तक चार दिन तक चलेगी भर्ती रैली
रांची : एयरफाेर्स में भर्ती रैली मंगलवार से धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होगी़ इसके लिए जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है़ चार दिन तक चलनेवाली भर्ती रैली अहले सुबह पांच बजे से शुरू होगी और दस बजे तक चलेगी.
आज 12 जिला के अभ्यर्थी भर्ती में होंगे शामिल : पांच फरवरी को 12 जिले देवघर, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग, लोहरदगा, चतरा, दुमका, गिरिडीह, सरायकेला-खरसावां व रामगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोेजित की जायेगी़ पांच और छह को इन 12 जिलों के सारे टेस्ट लिये जायेंगे़
बहाली में ये दस्तावेज लाना जरूरी
स्कूल, कॉलेज व सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण होने के मूल प्रमाण पत्र
19 जनवरी 1999 से एक जनवरी 2003 के बीच जन्म लेने वाले ही ले सकेंगे भरती में भाग
किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होने के अलावा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होने के दस्तावेज
आवासीय प्रमाण पत्र
सात काे रांची सहित 12 जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती
रांची, धनबाद, ईस्ट सिंहभूम, गढ़वा, गोड्‌डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा, खूंटी, पाकुड़ और साहेबगंज जिला के अभ्यर्थियों का टेस्ट सात व आठ फरवरी को होगा़ दो दिनों तक सारे टेस्ट लिये जायेंगे़
जिला प्रशासन ने की है ठहरने की व्यवस्था
एनडीसी राजेश कुमार ने बताया कि इसमें आर्मी बहाली की अपेक्षा संख्या कम हाेती है़ प्रभात तारा मैदान बहाली स्थल के समीप जिला प्रशासन ने ठहरने, पानी व शौचालय की व्यवस्था की है़ साथ ही अभ्यर्थी आसपास के स्कूल-कॉलेज में भी अपनी सुविधा के अनुसार रुक सकते हैं.
काफी संख्या में अभ्यथियों के आने की संभावना
भरती रैली में टेस्ट लेने आये विंग कमांडर रवि अलावत ने कहा कि हमलोग पटना से बहाली करने आये है़ं हमें आशा है कि इस भरती रैली में काफी संख्या में अभ्यर्थी आयेंगे़ जिला प्रशासन ने काफी प्रचार-प्रसार किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें