22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हड़ताल में शामिल नहीं रहे पारा शिक्षकों के नाम मांगे

रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों से पारा शिक्षकों के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. परियोजना ने हड़ताल में शामिल नहीं होनेवाले पारा शिक्षक, […]

रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों से पारा शिक्षकों के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है. परियोजना ने हड़ताल में शामिल नहीं होनेवाले पारा शिक्षक, पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की अद्यतन स्थिति, पारा शिक्षकों से संबंधित पूर्व में तैयार किये गये डाटाबेस की जानकारी देने के लिए कहा है.
परियोजना ने सात फरवरी तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है. प्रशासी पदाधिकारी द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी इस संबंध में जानकारी मांगी गयी थी, केवल लातेहार जिला द्वारा ही हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले पारा शिक्षकों की जानकारी दी गयी थी. हजारीबाग, धनबाद, खूंटी, सरायकेला एवं गोड्डा द्वारा बिना सत्यापन के ही पारा शिक्षकों की संख्या परियोजना को भेज दी गयी थी, जबकि अन्य जिलों ने इस संबंध में कोई जानकारी परियोजना को नहीं भेजी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें