Advertisement
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी झारखंड की पुलिस
रांची : अप्रैल में आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर शनिवार को आइजी अभियान आशीष बत्रा ने जिलों के एसएसपी और एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अफसरों को अपने-अपने जिलों के संवेदनशील और अति संवेदनशील […]
रांची : अप्रैल में आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर शनिवार को आइजी अभियान आशीष बत्रा ने जिलों के एसएसपी और एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने अफसरों को अपने-अपने जिलों के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की जानकारी देने को कहा. यह पूछा कि चुनाव के दौरान बूथों के अलावा अन्य स्थानों पर कितने फोर्स की तैनाती की जायेगी. इसका ब्योरा भी उपलब्ध करायें. चुनाव के दौरान वाहन, वायरलेस सेट, हथियार सहित अन्य क्या-क्या जरूरी सामग्री चाहिए, यह भी अफसरों को बताने को कहा गया है.
सभी जिलों से ब्योरा मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय समीक्षा करेगी. इसके बाद चुनाव के दौरान कितने अर्द्धसैनिक बल चाहिए, इसको लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी. कांफ्रेंसिंग के दौरान एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार सिंह, विशेष शाखा के डीआइजी अखिलेश झा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement