रांची : डॉ एसएस चौधरी ने बताया कि त्वचा से संबंधी रोग की जागरूकता के लिए दिल्ली से ‘स्किन सफर रथ’ निकला है. यह रथ शनिवार शाम को रांची पहुंचेगा. रविवार को मोरहाबादी मैदान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसमें लोगों को जागरूक किया जायेगा. वह शुक्रवार को रिम्स के स्किन ओपीडी में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि त्वचा रोग में लोग अपने मन से दवा का उपयोग कर रहे हैं. डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि आजकल लोग स्किन का मरहम अपने हिसाब से लगा लेते हैं, लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि कौन सी क्रीम लगानी है और कौन सी क्रीम नहीं लगानी है. स्ट्रावाइड का प्रयाेग ज्यादा हो रहा है, जिससे दवा काम नहीं करने की शिकायत मरीजों से मिल रही हैं.
युवा व यवती गोरा होने के लिए क्रीम लगा ले रहे हैं, जिसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. माेरहाबादी में कार्यक्रम के बाद कचहरी चौक में जागरूकता कार्यक्रम के बाद सदर अस्पताल व रिम्स में कार्यक्रम किया जायेगा. संगोष्ठी भी किया जायेगा. मौके डाॅ वीए लाल सहित स्किन के डॉक्टर मौजूद थे.
