Advertisement
रांची : रेल मंडल के विकास के लिए कई कार्य हुए : विजय गुप्ता
रांची : मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीआरएम ने कहा कि रेल मंडल के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. समिति के सदस्यों के सुझावों से हमें यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने में मदद […]
रांची : मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीआरएम ने कहा कि रेल मंडल के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं.
समिति के सदस्यों के सुझावों से हमें यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलती है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं समिति के सचिव अवनीश ने सदस्यों का स्वागत व समारोह का संचालन करते हुए उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ई-टॉइलेट, वाटर कूलर, रेल परियोजना, यूटीएस ऑन मोबाइल, मासिक सीजन टिकट, ई-टेंडर, दिव्यांग टॉयलेट, स्वर्ण योजना के तहत राजधानी एक्सप्रेस का अपग्रेडेशन, आइसीएफ कोच के बजाय अनेक ट्रेनों में एलएचबी कोच जैसी अनेक सुविधाओं में वृद्धि हुई है. यात्रियों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला वाहिनी एवं तेजस्विनी व्हाटसप ग्रुप बनाया गया है. रामगढ़ स्टेशन को रजरप्पा मंदिर के तर्ज पर विकसित किया गया है.
रांची स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का कार्य ज़ोर शोर से चल रहा है, जिसे फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. रांची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर भी स्वचालित सीढ़ी की सुविधा बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा रेल फुट ओवर ब्रिज का विस्तार किया जायेगा. वहीं कई सेक्शन पर ट्रेनों की गति सीमा बढ़ायी गयी है. रांची स्टेशन के दक्षिण ओर दूसरी प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement