रांची : तेनुघाट की यूनिट नंबर-2 से बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाने के कारण बिजली की कटौती जारी है. ट्यूब में लीकेज के कारण शनिवार से ही उत्पादन शून्य हो गया है. इस कारण राज्य में 210 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है.
तेनुघाट के अधिकारी ने कहा कि सभी खराबी को दूर कर लिया गया है. देर रात तक इस यूनिट को लाइटअप कर दिया जायेगा. इससे रात 12 बजे के बाद से उत्पादन शुरू हो जायेगा. उम्मीद है कि इसके बाद से कटौती समाप्त हो जायेगी. सोमवार को इनलैंड पावर से 51मेगावाट, सीपीपी से 42 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया. फिलहाल, सेंट्रल सेक्टर से सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में बाधित रूप से बिजली दी जा रही है.