रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है. जागरूक करने का उद्देश्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनता द्वारा अच्छे और योग्य प्रतिनिधियों का चयन करना है.
Advertisement
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जाति, धर्म, संप्रदाय,भाषा का लालच छोड़ कर दें वोट – राज्यपाल
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है. जागरूक करने का उद्देश्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनता द्वारा अच्छे और योग्य प्रतिनिधियों का चयन करना है. श्रीमती मुर्मू ने शुक्रवार को रिम्स ऑडिटोरियम में भारत निर्वाचन आयोग […]
श्रीमती मुर्मू ने शुक्रवार को रिम्स ऑडिटोरियम में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मताधिकार दिवस की बधाई दी. साथ ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलायी.
कहा कि मतदान का प्रयोग करते समय लोग जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय जैसे प्रलोभनों को छोड़ अंतरात्मा की आवाज पर वोट करें. देश का हर नागरिक जागरूक हो. राष्ट्र के प्रति दायित्व समझे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्थापना काल से योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रयासरत रहा है. योग्य मतदाता को मताधिकार से वंचित होने से रोकने के लिए आयोग समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाता है.
राज्यपाल ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक का हर युवा अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाये. मतदाता जनप्रतिनिधि के चयन में अपने दायित्व का निर्वहन करें. भविष्य में भी चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की ज्यादा बेहतर भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. राज्यपाल ने मतदान को लेकर आयोजित चित्रांकन और स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चे, बड़ों से अधिक जागरूक हैं.
श्रीमती मुर्मू ने बच्चों के चित्रों और स्लोगन की प्रदर्शनी भी देखी. उन्होंने विजेताओं को सम्मानित भी किया. इसके पूर्व राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने भी लोगों को संबोधित किया. मताधिकार का प्रयोग और मतदान के महत्व पर बातें की. बताया कि आयोग मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रहा है. अतिथियों का स्वागत रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने किया. कार्यक्रम में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय आदि उपस्थित थे.
रांची : आइपीआरडी में मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस
रांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभाग में कार्यरत पदाधिकरियों और कर्मचारियों ने मतदान के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिज्ञा ली. मौके पर गेम्स और क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें चुनाव से संबंधित सवाल पूछे गये. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सहायक निदेशक अविनाश कुमार, द्वितीय स्थान जनसंवाद के सुनील कुमार त्रिवेदी एवं तृतीय स्थान सेक्शन ऑफिसर आशुतोष दुबे ने प्राप्त किया. निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement