Advertisement
रांची : नक्सली कोहराम से एनआइए की पूछताछ पूरी, कोर्ट ने भेजा जेल
रांची : पांच दिनों की पूछताछ के बाद नक्सली लक्ष्मण गंजू उर्फ कोहराम जी उर्फ अमर सिंह भोक्ता उर्फ ललन जी को नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे हजारीबाग जेल भेज दिया. नक्सली कोहराम को एनआइए की टीम ने 16 […]
रांची : पांच दिनों की पूछताछ के बाद नक्सली लक्ष्मण गंजू उर्फ कोहराम जी उर्फ अमर सिंह भोक्ता उर्फ ललन जी को नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे हजारीबाग जेल भेज दिया. नक्सली कोहराम को एनआइए की टीम ने 16 जनवरी को अदालत से रिमांड पर लिया था.
पांच दिनों की पूछताछ के बाद उसे सोमवार को पेश किया गया़ इस मामले में एक और नक्सली कर्मपाल गंजा उर्फ दानवीर गंजू जेल में बंद है. इन पर चतरा जिला के उद्योगपतियों और व्यवसायियों से भयादोहन कर लेवी वसूलने का आरोप है. इस बाबत वर्ष 2017 में लावालौंग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में इस मामले में जांच की जिम्मेदारी एनआइए को दी गयी. नक्सली कोहराम इस मामले के साथ-साथ दो अन्य मामलों के तहत भी जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement