28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विभाजन का मुख्य कारण अहंकार

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना समारोह में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एसजे ने कहा रांची : राजधानी के विभिन्न कलीसिया के सदस्यों ने ख्रीस्तीय एकता के लिए लोयला मैदान में सामूहिक प्रार्थना की़ इसमें आरसी चर्च, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, जीइएल चर्च, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च, एसेंबली ऑफ गॉड चर्च, मारथोमा चर्च, पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च, बिलीवर्स चर्च, मेनोनाइट चर्च, आर्थोडाॅक्स […]

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना समारोह में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एसजे ने कहा
रांची : राजधानी के विभिन्न कलीसिया के सदस्यों ने ख्रीस्तीय एकता के लिए लोयला मैदान में सामूहिक प्रार्थना की़ इसमें आरसी चर्च, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, जीइएल चर्च, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च, एसेंबली ऑफ गॉड चर्च, मारथोमा चर्च, पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च, बिलीवर्स चर्च, मेनोनाइट चर्च, आर्थोडाॅक्स सीरियन चर्च व अन्य कलीसियाओं के हजारों सदस्य शामिल हुए़ इससे पूर्व सुबह को विभिन्न चर्च का पुलपिट एक्सचेंज कार्यक्रम हुआ, जिसमें एक चर्च के पादरी ने अन्य चर्च में प्रवचन दिया़
लोयला मैदान में आयोजित ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना समारोह में मुख्य अतिथि, आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो एसजे ने कहा कि हमें समरूपता की नहीं, एकता की जरूरत है़ हममें एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सौहार्द, सांत्वना और क्षमा जैसी भावनाएं होनी चाहिए़ विभाजन का मुख्य कारण अहंकार है़
वहीं, एक होने का सहज-सरल तरीका है कि हम विनम्र बने़ं यह न सोचें कि मैं ही सही और दूसरा गलत है़ स्वयं से सिर्फ इतना पूछें कि क्या हम पवित्र आत्मा के अनुसार जीवन बिता रहे हैं?
हमारी एकता के लिए प्रेम भी जरूरी है़ प्रेम का मार्ग अपनायेंगे, तभी यह एकता संभव होगी़ उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही ईश्वर पर विश्वास करते हैं. ईश्वर ने मनुष्यों के प्रति अपने प्रेम के कारण अपने एकलौते पुत्र को इस जगत में भेजा, जिसने मनुष्यों के पापों की कीमत अपनी क्रूस मृत्यु से चुकायी़ उनके इस बलिदान से ही हमें मुक्ति, अनंत जीवन और पवित्र आत्मा मिली है़
हमें इस पवित्र आत्मा के निर्देशन में, इसके वरदानों के अनुरूप जीवन बिताना है़ ऐसा करने पर हमारी आध्यात्मिकता और गहरी होगी और हम दूसरों को भी ईश्वर के राज की ओर भी आकर्षित कर सकेंगे, जो न्याय, प्रेम व शांति का राज है़
सभी चर्च एकजुट हों : ऑल चर्चेज कमेटी के सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर ने कहा कि दुनिया संस्कृति, परंपराओं, जीने के तरीके जैसे कई कारणों से विभाजित हो रही है़
इसका असर कलीसियाओं पर भी पड़ रहा है़ ऑल चर्जेज कमेटी सभी कलीसियाओं की एकजुटता के लिए काम करती है़ यह समय की मांग है कि सभी चर्च एकजुट हो़ं इसमें जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा, रेव्ह जॉन टोप्पो, बिशप जॉनसन लकड़ा ने अगुवाई की़ स्व बिशप चार्ल्स सोरेंग, पास्टर सन्नी डाहंगा व शिशिर टुडू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गयी़
मंंच का संचालन रोमोला होरो, एलिस टोपनो व ओमेगा राय ने किया़ इस समारोह में आॅल चर्जेज कमेटी के अध्यक्ष फादर थियोडोर टोप्पो, बिशप अमृत जय एक्का, फ्रांसिस्का खलखो, मेथोडिस्ट चर्च के रेव्ह हीरा लाल, मेनोनाइट चर्च के रेव्ह वाल्टर खाखा, फादर डेविड खलखो सहित बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे़
एकता की तलाश में न्याय को अलग नहीं रख सकते
ऑल चर्जेज कमेटी के संयोजक फादर क्रिस्टो दास ने कहा कि हम सब एक ही आत्मा का बपतिस्मा ग्रहण कर एक ही शरीर बन गये हैं. हम ख्रीस्त के शरीर के अंग हैं. इसलिए किसी बिखरे घर की तरह व्यवहार नहीं कर सकते़ प्रत्यक्ष एकता की खोज में न्याय की खोज को अलग नहीं किया जा सकता है़
एसेंबली ऑफ गॉड चर्च के रेव्ह जॉन टोप्पो ने कहा कि ईश्वर का वचन न्याय संगत है़ यह हमें ऊर्जा देता है, ताकि हम ख्रीस्तीय एकता की ओर आगे बढ़े़ं इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली गयी, बिशप बीबी बास्के की अगुवाई में बाइबल की स्थापना व माल्यार्पण किया गया़ इसके बाद छह भाग में आरधाना संपन्न हुई़ इसमें पाप अंगीकार की प्रार्थना, परमेश्वर के वचन की घोषणा, न्याय, दया व एकता के प्रति वचनबद्धता, नीकिया का धर्मसार व विसर्जन आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें