रांची : लापुंग व साईंधाम से आज निकलेगी पालकी यात्रा
14 Jan, 2019 9:43 am
विज्ञापन
रांची : श्री साईं परिवार रांची की अोर से 14 जनवरी को लापुंग साईं मंदिर में 11वीं पालकी यात्रा सह भंडारा का आयोजन किया जायेगा. सुबह 10 बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली जायेगी, जो कई जगहों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी. सुबह आठ बजे से ही भोग-भंडारा का आयोजन किया गया है. दिन के […]
विज्ञापन
रांची : श्री साईं परिवार रांची की अोर से 14 जनवरी को लापुंग साईं मंदिर में 11वीं पालकी यात्रा सह भंडारा का आयोजन किया जायेगा. सुबह 10 बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली जायेगी, जो कई जगहों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी.
सुबह आठ बजे से ही भोग-भंडारा का आयोजन किया गया है. दिन के 12 बजे मध्याह्न आरती होगी, फिर छप्पन भोग लगाया जायेगा. छह बजे धूप आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. इसे लेकर साईं परिवार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, श्री साईं सेवा समिति हटिया की अोर से अपनी द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर साईं धाम पुंदाग में साईं महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली जायेगी. साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया है. पालकी साईं धाम से होकर जगन्नाथ मंदिर तक जायेगी. सुबह 10 बजे बाबा की पालकी निकलेगी. 12 बजे बाबा की मध्याह्न आरती होगी. फिर भंडारा शुरू होगा. कार्यक्रम को लेकर साईं धाम में पूरी तैयारी की गयी है. पूरे धाम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
साईं मंदिर पुंदाग में मकर संक्रांति उत्सव 15 को : इधर, साईं मंदिर पुंदाग में 15 जनवरी को मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया है. रंजन पांडेय ने बताया कि मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें बाबा की पूजा-अर्चना, साईं पालकी व भजन कार्यक्रम होंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










