19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : झारखंड में 124 खेल प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति, खेल मंत्री ने दी सहमति

झारखंड के डे बोर्डिंग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आवासीय केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को अब खेल प्रशिक्षकों की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी.

रांची.

झारखंड के डे बोर्डिंग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आवासीय केंद्रों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को अब खेल प्रशिक्षकों की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी. राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए 124 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर मंजूरी दे दी है. खेल निदेशालय ने लंबे समय से प्रशिक्षकों की कमी की समस्या को लेकर प्रस्ताव तैयार कर खेल विभाग को भेजा था. इस पर राज्य के खेल मंत्री ने सहमति दे दी है. खेल प्रशिक्षकों में तीन कैटेगरी तय की गयी है. इसके तहत प्रशिक्षकों के अलावा मुख्य प्रशिक्षक व सह प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति होगी.

खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर मार्गदर्शन

नियुक्त प्रशिक्षक राज्यभर के डे बोर्डिंग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आवासीय केंद्रों में तैनात होंगे. इससे खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाने के लिए विशेषज्ञ ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. विभाग का मानना है कि प्रशिक्षकों की उपलब्धता से खिलाड़ियों का खेल कौशल और अधिक निखरेगा.

खिलाड़ियों का डाटा भी तैयार करेगा खेल निदेशालय

खेल निदेशालय ने सारे खिलाड़ियों का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है. पूर्व में भी ऐसा प्रयास किया गया था, कुछ हद तक खिलाड़ियों का डाटा तैयार भी कर लिया गया था. लेकिन, किसी कारणवश वह अधूरा रह गया था.

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर मिलेंगे

खेल विभाग ने भरोसा जताया है कि प्रशिक्षकों की नियुक्ति से झारखंड के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel