21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : यातायात नियम तोड़नेवालों पर और कसेगी लगाम 14 जगहों पर नये ट्रैफिक पोस्ट बनेंगे, कैमरे भी लगेंगे

ई-चालान सिस्टम को विस्तार देने के लिए ट्रैफिक एसपी ने तैयार किया प्रस्ताव, जल्द अमल में लाया जायेगा रांची : राजधानी के 14 स्थानों पर नये ट्रैफिक पोस्ट बनेंगे. इसके अलावा वहां पोस्ट पर ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एनपीआर) और रेल लाइट वायलेंस डिटेक्टर (आरएलवीडी) कैमरे लगाये जायेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव ट्रैफिक […]

ई-चालान सिस्टम को विस्तार देने के लिए ट्रैफिक एसपी ने तैयार किया प्रस्ताव, जल्द अमल में लाया जायेगा
रांची : राजधानी के 14 स्थानों पर नये ट्रैफिक पोस्ट बनेंगे. इसके अलावा वहां पोस्ट पर ट्रैफिक सिग्नल पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एनपीआर) और रेल लाइट वायलेंस डिटेक्टर (आरएलवीडी) कैमरे लगाये जायेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से तैयार किया है.
जिन स्थानों पर नये ट्रैफिक पोस्ट बनाने और कैमरा लगाने के लिए चिह्नित किया है, उनमें पिस्का मोड़, कडरू, पुरुलिया रोड से प्लाजा मोड़ की ओर, कांके रोड, रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप, टैगोर हिल रोड स्टेट म्यूजियम के पास, कोकर चौक, मेन रोड गुरुद्वारा के समीप, पहाड़ी मंदिर गली शनि मंदिर के पास, बहूबाजार, रिम्स चौक, काली मंदिर चर्च रोड के पास, सिंह मोड़ और नेपाल हाउस शामिल हैं.
प्रमुख चौराहों पर वाहनों के दबाव का डाटा हो रहा तैयार, ट्रैफिक सिग्नल में लगेगा ऑटोमेटिक टाइम चेंजर
ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग अपनी टीम के साथ राजधानी के प्रमुख चौराहों पर वाहनों के दबाव का अध्ययन कर रहे हैं. इस दौरान पाया गया है कि वर्तमान में ट्रैफिक सिग्नल मैनुअली सेट हैं. जबकि अलग-अलग समय में अलग-अलग चौकों पर वाहनों का दबाव रहता है.
ऐसे में एनपीआर कैमरों के जरिये प्रति मिनट वाहनों के दबाव का डाटा तैयार किया जा रहा है. डाटा तैयार होने के बाद सभी ट्रैफिक सिग्नलों में ऑटोमेटिक टाइम चेंजर लगाया जायेगा, जो वाहनों का दबाव देखते हुए संबंधित रूट के लिए रेड या ग्रीन सिग्नल तय करेगा. शनिवार को लालपुर चौक पर दोनों रूट में सिग्नल के समय में अंतर के कारण ही जाम की समस्या उत्पन्न हुई. कोकर से लालपुर चौक पार करने के लिए सिर्फ 30 से सेकेंड का समय था. जबकि, डंगराटोली चौक से सर्कुलर रोड की ओर जाने के लिए 90 सेकेंड का टाइम सेट था. इससे चौक पर दोनों ओर से वाहनों का दबाव बढ़ गया और जाम लग गया. कम समय होने के कारण एक बार में एक जेबरा क्रॉसिग से दूसरे जेबरा क्रॉसिंग को पार करने में बीच में गाड़ियां फंस जा रही थीं और सिग्नल पर रेट लाइट जल जा रहा था
पावर बैकअप के लिए चौक-चौराहों पर लगी बैटरी
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि वर्तमान में चौक- चौराहों पर लगे ट्रैफिक लाइट सिग्नल को चलाने के लिए पावर बैक अप का सिस्टम नहीं है. लाइट कट जाने की वजह से दोबारा समय को सेट करना पड़ता है. इस कारण सिग्नल के समय में अंतर हो जाता है. यह समस्या लाइट चली जाने की वजह से होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए पावर बैकअप के बैटरी लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें