रांची : सदर थाना क्षेत्र के लोहा गेट के समीप बुधवार की रात करीब 8.30 बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सदर थाना की पुलिस वहां पहुंची और आर्मर वाहन के सहयोग से युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक तेज रफ्तार में कोकर चौक से कांटा टोली की ओर जा रहा था. जबकि बाइक सवार कांटा टोली से कोकर चौक की जा रहा था. कार चालक किसी से बात कर रहा था. अचानक रांग साइड से उसने आगे से बाइक सवार को धक्का मार दिया. धक्का लगने से बाइक सवार युवक कुछ दूर जा गिरा और घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक कांटा टोली की ओर भाग निकला.
दो वाहनों में टक्कर, घायल
रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के अरगोड़ा-पुंदाग रोड में कटहल मोड़ के समीप बुधवार की शाम दो वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में वाहन में सवार कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और गाड़ी को जांच के लिए थाना लेकर आयी.