34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू को लेकर हाइ एलर्ट पर ओरमांझी जू

रांची : बिहार की राजधानी पटना स्थित चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू के कारण मोरों की मौत हो गयी है. एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर को बंद दिया गया है. इधर, रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान भी हाइ एलर्ट पर है. यहां भी जानवरों के रखरखाव में सतर्कता बरती जा रही है. […]

रांची : बिहार की राजधानी पटना स्थित चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू के कारण मोरों की मौत हो गयी है. एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर को बंद दिया गया है. इधर, रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान भी हाइ एलर्ट पर है. यहां भी जानवरों के रखरखाव में सतर्कता बरती जा रही है.
जू के डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि डिसइंफेक्शन वाली दवा का छिड़काव सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है. खान-पान बदल दिया गया है. जानवरों को रोग से लड़ने की शक्ति वाली दवाएं दी जा रही हैं. यहां चिंता की कोई बात नहीं है. दर्शकों की संख्या बढ़ी हुई है. ब्लैक पैंथर का दीदार कर सकेंगे आमलोगभगवान बिरसा मुंडा जू में लाया गया ब्लैक पैंथर मंगलवार से आमलोगों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन काफी दर्शकों ने इसका आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें