Advertisement
मेसरा : दहेज लेने वालों का सामाजिक बहिष्कार करें : रामटहल चौधरी
मेसरा : कुरमी विकास परिषद का 44वां वार्षिक मिलन समारोह आरटीसी बीएड कॉलेज सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सामाजिक चिंतन में राजनीति का प्रवेश नहीं होना चाहिए. उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की अपील की. कहा कि दहेज लोलुप लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें. श्री चौधरी […]
मेसरा : कुरमी विकास परिषद का 44वां वार्षिक मिलन समारोह आरटीसी बीएड कॉलेज सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सामाजिक चिंतन में राजनीति का प्रवेश नहीं होना चाहिए. उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की अपील की. कहा कि दहेज लोलुप लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें.
श्री चौधरी ने कहा कि कुरमी को जनजाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र को प्रस्ताव भेजना होगा, तभी इस समस्या का समाधान होगा.
समारोह को विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, डॉ राजाराम महतो, ब्रज किशोर गांधी, जिप सदस्य अनिल टाइगर, मीना देवी के अलावे आरटीसी कॉलेज के निदेशक डॉ रुद्रनारायण महतो, मनन विद्या के निदेशक मनरखन महतो, संतोष महतो, कारीनाथ महतो, रामनाथ महतो, नीलकंठ चौधरी, अर्चना महतो, शीतल ओहदार, डॉ सुनील कच्छप, मनेश महतो, उपेंद्र सिंह, जलेश्वर महतो आदि ने संबोधित किया.
समारोह में नशापान रोकने, मांसाहार पर प्रतिबंध के अलावे प्रत्येक प्रखंड में कुरमी विकास परिषद की शाखा के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया. इससे पूर्व शहीद निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की गयी. समारोह में रांची, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम के प्रतिनिधियों सहित आसपास के कुरमी समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement