ब्यूरो, नयी दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले हजारों झारखंडी लोगों को एक मंच मुहैया कराने के लिए पिछले साल से प्रवासी झारखंड दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का मकसद प्रवासी झारखंडी लोगों के बीच संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए एक मंच मुहैया कराना है.
पिछले कई सालों से झारखंड के लोग ऐसे मंच की जरूरत महसूस कर रहे थे और पिछले साल से उन्हें ऐसा मौका मिला है. प्रवासी झारखंड सम्मेलन के आयोजक भाजपा सांसद रविंद्र राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पहले लोगों को उम्मीद नहीं थी कि झारखंडी लोग एकजुट हो पायेंगे. लेकिन अब झारखंड के लोग इस मंच को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.
इस बार यह 23 दिसंबर को आयोजित होगा और दिल्ली में रह रहे हजारों लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बार सम्मेलन का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव करेंगे और केंद्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी इसमें शामिल होंगे. राय ने कहा कि झारखंड के सभी दलों के सांसद और दिल्ली के सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूडी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन के अलावा कई सांसद और विधायक भी इसमें शिरकत करेंगे.