18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : मनरेगाकर्मियों पर हुई कार्रवाई, तीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सेवा मुक्त

एक माह से ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं राज्य के मनरेगाकर्मी रांची : राज्य के अलग-अलग जिलों में मनरेगाकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में धनबाद के तीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को सेवा मुक्त कर दिया गया है. मनरेगा के काम में काफी पिछड़ जाने के कारण इन बीपीअो को सेवा […]

एक माह से ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं राज्य के मनरेगाकर्मी
रांची : राज्य के अलग-अलग जिलों में मनरेगाकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में धनबाद के तीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को सेवा मुक्त कर दिया गया है. मनरेगा के काम में काफी पिछड़ जाने के कारण इन बीपीअो को सेवा मुक्त किया गया है.
वहां के डीडीसी ने समीक्षा में पाया कि काफी कम मानव दिवस सृजन हुए हैं. इसके लिए संबंधित बीपीअो को शो कॉज किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. ऐसे में उन्हें श्रम बजट के विरुद्ध असंतोषजनक मानव दिवस सृजन होने की वजह से हटा दिया गया है. उनका प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दे दिया गया है. इस तरह अन्य जगहों पर भी लगातार रोजगार सेवकों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
हड़ताल के कारण पिछड़ रहा काम
गौरतलब हैं कि मनरेगाकर्मी 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं. ऐसे में मनरेगा का काम पिछड़ रहा है. मानव दिवस का सृजन नहीं हो पा रहा है. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. योजनाएं प्रभावित हैं. पंचायत सेवकों को प्रभार देने के बावजूद कार्य प्रगति नहीं सुधर रही है. इधर अलग-अलग जिलों में हड़ताली मनरेगाकर्मियों को मनरेगा का काम प्रभावित होने की वजह से हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
नहीं हुई अब तक वार्ता
मनरेगाकर्मियों की हड़ताल को काफी दिन हो जाने के बाद भी अब तक विभाग की अोर से वार्ता करने की कोई पहल नहीं की गयी है.
कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है और न ही उनसे बात की जा रही है, जबकि उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप दिया है. बल्कि अब उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने सारे अफसरों को इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel