2013 में हुए थे 727 सफल
रांची : जेइइ एडवांस-13 की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर झारखंड के कुल 727 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. राज्य से 4953 विद्यार्थी इसमें शामिल हुए थे. कुल 3.49 फीसदी की यह सफलता दर देश में सातवीं थी. बिहार के बच्चों की सफलता दर (5.56) देश भर में पांचवें नंबर पर थी. यह आंकड़े […]
रांची : जेइइ एडवांस-13 की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर झारखंड के कुल 727 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. राज्य से 4953 विद्यार्थी इसमें शामिल हुए थे. कुल 3.49 फीसदी की यह सफलता दर देश में सातवीं थी.
बिहार के बच्चों की सफलता दर (5.56) देश भर में पांचवें नंबर पर थी. यह आंकड़े आइआइटी के ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की हैं. प.बंगाल के बच्चों का स्थान 3.06 फीसदी सफलता दर के साथ देश भर में आठवां था. ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार जेइइ एडवांस-13 में सीबीएसइ से सर्वाधिक विद्यार्थी आइआइटी में दाखिला पाने में सफल रहे थे. इस बोर्ड से संबद्ध 58587 बच्चे जेइइ एडवांस-13 की परीक्षा में शामिल हुए और 11693 सफल हुए.
यह आंकड़ा कुल सफल बच्चों का 56.12 फीसदी है. आइसीएसइ बोर्ड के 3622 में से 782 ही सफल रहे. इनकी सफलता दर 3.75 फीसदी रही. इस वर्ष के परिणाम की तुलनात्मक रिपोर्ट अभी प्रकाशित की जानी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










