Advertisement
रांची : चार नवांगीभूत काॅलेजों के शिक्षक की नियुक्ति तिथि पर 18 को होगा फैसला
रांची विश्वविद्यालय. सिंडिकेट की बैठक में 16 एजेंडे पर किया जायेगा विचार रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 18 दिसंबर को होगी. इस दौरान 16 एजेंडे पर विचार किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से रांची विवि के चार नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति तिथि के निर्धारण को लेकर चल रहे मामले पर […]
रांची विश्वविद्यालय. सिंडिकेट की बैठक में 16 एजेंडे पर किया जायेगा विचार
रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 18 दिसंबर को होगी. इस दौरान 16 एजेंडे पर विचार किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से रांची विवि के चार नवांगीभूत कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति तिथि के निर्धारण को लेकर चल रहे मामले पर विचार किया जायेगा.
रांची विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में महाधिवक्ता से राय मांगी गयी थी. महाधिवक्ता ने मामले में अपनी राय से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया है. शिक्षकों के पद सृजन की तिथि या नियुक्ति की तिथि से सेवा गणना के मामले में महाधिवक्ता द्वारा दी गयी राय में कहा गया है कि पद सृजन की तिथि से ही सेवा की गणना की जा सकती है. विश्वविद्यालय इस मामले में नियम के अनुरूप निर्णय ले. महाधिवक्ता की राय के बाद इस मामले को अब सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा.
बैठक में मांडर कॉलेज में नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोपित तीन शिक्षकों की सेवा पर भी निर्णय लिया जायेगा. कॉलेज के शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद, मधुप किशोर व हरिशंकर प्रसाद की सेवा पर विचार किया जायेगा.
तीनों शिक्षकों पर आरोप है कि नियुक्ति के समय वे निर्धारित योग्यता को पूरा नहीं कर रहे थे. बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ अजय कुमार चट्टाेराज व डॉ सुखी उरांव के तीन वर्ष के लीयन (ग्रहणाधिकार अवकाश) के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा.
जुलाई व अगस्त में हुई वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णय पर विचार किया जायेगा. नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जायेगी. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ गंगा प्रसाद सिंह के रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में योगदान देने, बिरसा कॉलेज खूंटी के छात्रों के कॉमन रूम को तोड़ कर नये कॉमन रूम का निर्माण और पाठ्यक्रम समिति की बैठक में लिये गये निर्णय पर विचार किया जायेगा.
वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर होगी चर्चा
रांची विश्वविद्यालय के वर्ष 2019-20 के बजट पर भी सिंडिकेट की बैठक में विचार किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट तैयार कर लिया गया है.
बैठक में परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के राजनीति शास्त्र विभाग के शिक्षक फिलेमोन कुजूर को प्राचार्य के वरीय वेतनमान देने, 19 नवंबर को हुई अनुकंपा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय पर भी सिंडिकेट की बैठक में विचार किया जायेगा. रांची विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी एए मिंज के अवकाश को लेकर प्राप्त कानूनी सलाह पर निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement