Advertisement
आजसू विधायक सुदेश के खिलाफ खोला मोरचा, बोले सत्ता में रहेंगे, सरकार का विरोध भी करेंगे, बिरसा के नाम पर हो रहा ढोंग
हमको निलंबित कर दिया, मधु कोड़ा की सरकार में शामिल थे चंद्रप्रकाश, कार्रवाई क्यों नहीं की सत्ता में रहेंगे और सरकार का विरोध भी साथ कैसे होगा, बिरसा के नाम पर ढोंग करते हैं रांची : तमाड़ से आजसू विधायक विकास कुमार मुंडा ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के खिलाफ मोरचा […]
हमको निलंबित कर दिया, मधु कोड़ा की सरकार में शामिल थे चंद्रप्रकाश, कार्रवाई क्यों नहीं की
सत्ता में रहेंगे और सरकार का विरोध भी साथ कैसे होगा, बिरसा के नाम पर ढोंग करते हैं
रांची : तमाड़ से आजसू विधायक विकास कुमार मुंडा ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. सरकार में शामिल रहते हुए कई मुद्दों पर सरकार का समर्थन करने के सवाल पर घेरा है़
विधायक श्री मुंडा ने कहा : पार्टी दोहरी नीति पर चल रही है. सुदेश महतो सरकार के खिलाफ बोलते हैं, फिर सरकार में भी हैं. यह कौन सा पैमाना है़ झारखंडियों के हित की बात करनी है, तो फिर उस सरकार में कैसे रह सकते हैं, जिसके फैसले झारखंड विरोधी हैं. मैंने यह बात कह दी, तो गुनाह हो गया. मुझे निलंबित कर दिया. खाता न बही, जो सुदेश बोलें, वही सही. यही आजसू में चल रहा है. आजसू विधायक श्री मुंडा पत्रकारों से बात कर रहे थे़
परिवार के लोगों पर कार्रवाई नहीं करते सुदेश : उन्होंने कहा कि हाल में कार्यसमिति की बैठक हुई. मैंने कई बार पार्टी फोरम में मामला उठाया कि आजसू निर्णय ले़
सरकार में रहते हुए हम उसकी झारखंड विरोधी नीतियों के विरोध को जस्टिफाई नहीं कर पा रहे हैं. मुझे लगा कि कार्यसमिति के बाद पार्टी फैसला लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दो महीने का अल्टीमेटम सरकार को दिया. यह पहले भी दिया गया था. विधायक ने कहा कि मैंने तो झारखंड की बात की, तो मुझे निलंबित कर दिया गया. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मधु कोड़ा की सरकार में शामिल थे. पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो विपक्ष में बैठते थे.
उस समय चंद्रप्रकाश चौधरी पर कार्रवाई नहीं हुई. यह माना जा सकता है कि अपने परिवार के लोगों के खिलाफ सुदेश कार्रवाई नहीं करते हैं. मुझे बिना शो-काॅज दिये हुए हटा दिया गया. आज भी चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री हैं. कैबिनेट में बैठते हैं, फैसले वहीं होते हैं. फिर उनकी मौन सहमति रहती है. फिर बाहर विरोध क्यों हो रहा है. सदन में कुछ बोलेंगे, बाहर कुछ. यह सही नहीं है.
पार्टी व्यक्तिगत संपत्ति नहीं, सामूहिक निर्णय होना चाहिए
विधायक ने कहा कि पार्टी व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. यहां सामूहिक निर्णय होना चाहिए. पूर्व में भी नवीन जायसवाल, योगेंद्र महतो, दशरथ गगराइ, शशिभूषण समड़ पार्टी छोड़ चुके है़ं श्री मुंडा ने कहा कि सुदेश महतो स्वाभिमान यात्रा पर हैं. ग्राम सभा को अधिकार देने की बात कह रहे हैं. उपमुख्यमंत्री थे, ग्रामीण विकास मंत्री थे. पंचायत चुनाव के बाद उन्होंने हालात बदले होते, तो आज ये स्थिति नहीं होती. वह किसको अब ये बातें कह रहे हैं. पार्टी विचारधारा से चलती है.
आज पारा शिक्षकों के साथ सरकार मनमानी कर रही है़ झारखंड विरोधी नीति लागू हो रहे हैं. ऐसे में मैं कबतक चुप रहता. मैंने पार्टी के अंदर अपनी बातें रखीं. काफी इंतजार किया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. यह पूछने पर कि भगवान बिरसा मुंडा के लिए जमीन दान करनेवाले रामदुर्लभ सिंह मुंडा ने आरोप लगाया है कि आप प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि वहां प्रतिमा लगाने के नाम पर नौटंकी हो रही है. बिरसा मुंडा के नाम पर ढोंग हो रहा है. बिरसा मुंडा के विचारों पर चलते, तो आज राज्य की ये स्थिति नहीं होती. विधायक ने पत्रकारों को वह पत्र भी दिया, जिसमें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सहित दूसरे विधायकों से सरकार से समर्थन वापस लेने का आग्रह किया था़
झामुमो में जाने की तैयारी, प्लॉट तैयार कर रहे हैं आजसू विधायक
रांची : आजसू पार्टी के अंदर हंगामा मचा है. चार विधायकों में से एक तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा उठा लिया है. सरकार के साथ चलने पर पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को वे कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. सड़क पर सरकार के खिलाफ पार्टी के तेवर और सरकार के साथ चलने काे लेकर विधायक ने एतराज जताया है. वह पार्टी से सरकार से समर्थन वापसी की मांग कर रहे हैं.
विधायक श्री मुंडा के तेवर आने वाले उनके राजनीतिक स्टैंड के संकेत भी दे रहे हैं. वह भाजपा की सरकार को झारखंडी विरोधी नीतियों को लादने वाली सरकार बता रहे है़ं विधायक के समर्थकों से मिले संकेत के मुताबिक वह आनेवाले दिनों में झामुमो के साथ जा सकते है़ं झामुमो में जाने का प्लॉट तैयार कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक झामुमो नेता हेमंत सोरेन से उनकी बात भी हुई है. विधायक जनवरी महीने में तमाड़ क्षेत्र में रैली कर सकते हैं. इसी रैली में झामुमो में शामिल होने की औपचारिक घोषणा हो सकती है़
झामुमो अपना विपक्ष का रोल निभा रहा : विकास मुंडा
आजसू विधायक विकास सिंह मुंडा से जब यह पूछा गया कि वह आने वाले दिनों में किस पार्टी में जायेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं किया है. अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता से बात कर फैसला लूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में झारखंडी विरोधी नीतियां चल रही है.
सीएनटी-एसपीटी का मामला हो, भूमि अधिग्रहण, स्थानीय नीति या फिर पारा शिक्षक व दूसरे अनुबंधकर्मियों के खिलाफ रवैया. ऐसी स्थिति में इस सरकार का समर्थन नहीं किया जा सकता. इस सरकार के साथ रहना झारखंड की जनता के साथ गद्दारी होगी. हमें स्पष्ट नीति तय करनी होगी. उन्होंने कहा कि हम आजसू पार्टी में बोल-बोल कर हार गये. यह पूछने पर कि हेमंत सोरेन को कितना पंसद करते हैं.
विधायक ने कहा कि झामुमो विपक्ष में अपना रोल निभा रहा है. जनता ने जो जवाबदेही दी है, उसे पूरा कर रहे है़ं मैं किस पार्टी में जाऊंगा, यह मायने नहीं रखता है़ किस पार्टी में जाना है, समय के साथ बतायेंगे़
रांची : आदिवासी विधायक के साथ सुदेश का रवैया ठीक नहीं : ललित महतो
रांची : झारखंड आंदोलनकारी और आजसू के पूर्व अध्यक्ष ललित महतो ने कहा कि विकास कुमार मुंडा पार्टी में एकमात्र आदिवासी विधायक हैं. आजसू ने राज्य में आदिवासी-मूलवासी की लड़ाई लड़ी है़ आदिवासी विधायक के प्रति पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो का रवैया ठीक नहीं है़ इससे गलत संदेश गया है. विधायक को बिना शो-काॅज दिये निलंबित किया गया है. यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है.
वह बिरसा मुंडा और रामदयाल मुंडा के कर्मक्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है़ं विधायक के साथ ऐसा रवैया उस भूमि के साथ अपमान है़ श्री महतो ने कहा कि जहां तक जानकारी है कि विधायक ने पार्टी फोरम में सही बात रखी थी. पारा शिक्षकों का समर्थन किया था. झारखंड के एजेंडे पर बात कर रहे थे. ऐसे में कार्रवाई सर्वथा अनुचित है़
रांची : विकास मुंडा ने तमाड़ की जनता की उपेक्षा की मर्यादा तोड़ी : आजसू
रांची : आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि पार्टी फोल्डर में अपनी बात रखने के बजाय विधायक विकास मुंडा ने पार्टी की मर्यादा तोड़ी है़ इसके साथ ही आंतरिक व्यवस्था की अनदेखी की है़ लगातार तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे थे़
नौ दिसंबर को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था़ पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले पार्टी के कार्यक्रमों में भी वे शामिल नहीं होते रहे हैं. उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाने के बजाय पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करते रहे हैं. मीडिया में भी विधायक पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने लगे थे़
चौक-चौराहे पर पार्टी के खिलाफ हल्की बातें करते रहे़ विधायक श्री मुंडा पारा शिक्षकों के मुद्दे को लेकर मीडिया के जरिये इस बात पर जोर देते रहे हैं कि पार्टी सरकार के सामने मजबूती से शिक्षकों की समस्या नहीं रख रही है़, जबकि इस मुद्दे पर काफी पहले से पार्टी सरकार को आगाह कराती रही है़ केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में भी पारा शिक्षकों के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित कर सरकार से उनकी मांग का तत्काल समाधान निकालने पर जोर दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement