10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सर्वे में बनी थी 660 की लिस्ट, स्क्रूटनी में 231 के नाम कटे, 429 को मिलेंगी दुकानें

अटल स्मृति मार्केट : जनवरी में शुरू हो सकता है दुकानदारों का पुनर्वास रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर बने ‘अटल स्मृति वेंडर मार्केट’ को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. रांची नगर निगम ने स्क्रूटनी के जरिये 429 वास्तविक फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर लिया है. उम्मीद जतायी जा […]

अटल स्मृति मार्केट : जनवरी में शुरू हो सकता है दुकानदारों का पुनर्वास
रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर बने ‘अटल स्मृति वेंडर मार्केट’ को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. रांची नगर निगम ने स्क्रूटनी के जरिये 429 वास्तविक फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी से वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों का पुनर्वास शुरू हो जायेगा.
गौरतलब है कि ‘अटल स्मृति वेंडर मार्केट’ का उदघाटन 16 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इस मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों के लिए कुल 472 दुकानें बनायी हैं. जबकि, रांची नगर निगम द्वारा कराये गये सर्वे में कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक के बीच कुल 660 फुटपाथ दुकानदार चिह्नित किये गये थे. यानी वेंडर मार्केट में उपलब्ध दुकानों के मुकाबले दावा करने वाले दुकानदारों की संख्या 188 ज्यादा थी.
ऐसे में वेंडर मार्केट में दुकानदारों का पुनर्वास नगर निगम के लिए एक चुनौती बन गयी थी. लेकिन, जब स्क्रूटनी करायी, तो वास्तविक दुकानदारों की संख्या घटकर 429 हो गयी है. जो वेंडर मार्केट में उपलब्ध दुकानों की संख्या से 57 कम है. यानी इन दुकानदारों को आसानी से वेंडर मार्केट में बसाया जा सकता है.
सब्जी व फल वाले बाहर हुए, तो और कम होगी संख्या : नगर निगम के सिटी मैनेजर विकास कुमार की मानें, तो स्क्रूटनी में जिन 429 फुटपाथ दुकानदारों के चिह्नित किया गया है, उसमें कई फल, सब्जी, मछली, अंडा व भूंजा बेचनेवाले भी शामिल हैं.
नगर निगम इन दुकानदारों को वेंडर मार्केट के बजाय नागाबाबा खटाल में बन रहे वेजिटेबल मार्केट में बसाने की योजना बना रहा है. अगर इन दुकानदारों इस सूची से निकाली जाये, तो वेंडर मार्केट में बसाये जानेवाले दुकानदारों की और कम हो जायेगी. वेंडर मार्केट में कपड़ा, कंबल, जैकेट, पर्दा, बेल्ट, बैग, जूता, चप्पल, मनिहारी आदि व्यवसाय से जुड़े लोगों को दुकानें दी जायेंगी.
कचहरी चौक से सर्जना चौक तक होगा नो वेंडिंग जोन : एक बार फुटपाथ दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकानें आवंटित किये जाने के बाद कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक को नगर निगम नो वेंडिंग जोन घोषित कर देगा. इसके बाद अगर इस सड़क के किनारे कहीं भी कोई दुकानदार दुकान लगाता है, तो उसका सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें