27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम में बोले बाबूलाल, झारखंड में अल्पसंख्यक व आदिवासी विरोधी सरकार चल रही

रांची : राज्य में अल्पसंख्यक व आदिवासी विरोधी सरकार चल रही है. यहां अराजकता का माहौल है. सरकार अपने अनुसार काम कर रही है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. श्री मरांडी रविवार को झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा रांची महानगर व ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के तहत […]

रांची : राज्य में अल्पसंख्यक व आदिवासी विरोधी सरकार चल रही है. यहां अराजकता का माहौल है. सरकार अपने अनुसार काम कर रही है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. श्री मरांडी रविवार को झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा रांची महानगर व ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के तहत कडरू ईदगाह मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री मरांडी ने कहा कि सरकार मुसलमानों को सांप्रदायिकता की आग में डाल कर रोजगार और शिक्षा से दूर कर रही है. यहां के लोग इस बार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेंगे.
अल्पसंख्यक मोर्चा की सभी मांगें जायज हैं. हमारी सरकार बनी, तो सबसे पहले इसका निदान किया जायेगा. केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा कि बाबूलाल मरांडी प्रदेश के विकास के लिए चिंतित हैं. वे यहां का नाम रोशन करने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिल कर उनकी समस्या से रूबरू हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से बाबूलाल जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया.
केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किये हैं. केंद्रीय सदस्य मुजीब कुरैशी ने कहा कि मुसलमान अब बाबूलाल जी के साथ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अकबर कुरैशी ने की व संचालन रांची महानगर के प्रवक्ता नदीम इकबाल ने किया. स्वागत भाषण ग्रामीण जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हाजी मंसूर अंसारी ने दिया.धन्यवाद ज्ञापन तौफीक खान ने किया.
ये पदाधिकारी हुए शामिल : अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, शरीफ अंसारी, मोइन अंसारी, हिंदपीढ़ी मंडल से नफीस आलम, दीपू गाड़ी समेत कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें