Advertisement
रांची : जमीन कारोबारी दिलीप की हत्या के लिए दी गयी थी 30 डिसमिल जमीन की सुपारी
धुर्वा पुलिस ने हमले के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार रांची : धुर्वा के सिंचाई कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी दिलीप पोद्दार पर जानलेवा हमला करने के मामले में धुर्वा पुलिस ने हमला करानेवाले अगस्तस, करन करमाली व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. अगस्तस ने पुलिस को बताया कि दिलीप पोद्दार की […]
धुर्वा पुलिस ने हमले के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
रांची : धुर्वा के सिंचाई कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी दिलीप पोद्दार पर जानलेवा हमला करने के मामले में धुर्वा पुलिस ने हमला करानेवाले अगस्तस, करन करमाली व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.
अगस्तस ने पुलिस को बताया कि दिलीप पोद्दार की हत्या करने के बाद उसने सुनील व विजेंद्र को 30 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था. इसके अलावा उसने करन करमाली को भी दिलीप की हत्या के लिए सुपारी दी थी. उसने पुलिस को बताया कि दिलीप पोद्दार के साथ वह काफी दिनों से जमीन कारोबार का काम कर रहा था. जमीन खरीद-बिक्री में दिलीप पोद्दार ने उसके साथ कई बार धोखाधड़ी की है. उसने खरीद-बिक्री का काफी पैसा अपने पास रख लिया था़ कुछ दिन पहले एक जमीनका सौदा हुआ था, जिसमें उसका 15 लाख रुपये दिलीप पोद्दार ने हड़प लिये़ कई बार पैसा मांगने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाये.
अगस्तस ने बताया कि एक साथ काम करने के कारण दिलीप का उसके घर आना-जाना था. दिलीप ने मेरी बहन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ घूमने-फिरने लगा. बहन के साथ उसके संबंध होने की बात पता चलने पर मैंने उसका विरोध किया, तो वह कई बार मुझसे उलझ गया. रुपये हड़पने और बहन के साथ संबंध होने की बात पता चलने पर मैंने दिलीप पोद्दार को रास्ते से हटाने की सोची और उस पर हमला करवा दिया़ गौरतलब है कि सोमवार की रात जमीन कारोबारी दिलीप पोद्दार को गोली मारी गयी थी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. राज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है़
मामले का लगभग खुलासा कर लिया गया है. गुरुवार को इस संबंध में सारी जानकारी दे दी जायेगी. अगस्तस व करण करमाली ने घटना के बारे में कई बातें पुलिस को बतायी है़
सुजाता वीणापाणी, सिटी एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement